13 जुलाई को कामिका एकादशी है। इस दिन कुछ खास उपाय करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर इच्छा पूरी कर देते हैं। आगे जानिए इन आसान उपायों के बारे में…
एकादशी पर पीले कपड़े में साबूत हल्दी, पीले चावल और चांदी का सिक्का बांधकर पोटली बनाएं। इसे पहले भगवान विष्णु के चरणों में रखें, बाद में तिजोरी में। इससे धन लाभ के योग बनेंगे।
कामिका एकादशी पर तुलसी के पौधे के सामने शुद्ध घी का दीपक लगाएं और तुलसी नामाष्टक का पाठ करते हुए 11 परिक्रमा करें। इससे आपके घर में सुख-समृद्धि बनी रहेगी।
एकादशी पर भगवान विष्णु को पीले वस्त्र, पीले फल और पीली मिठाई आदि चीजें अर्पित करें। इससे गुरु ग्रह बलवान होता है और वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर होती हैं।
अगर आप ग्रह दोषों के कारण परेशान हैं तो कामिका एकादशी पर भगवान विष्णु के मंदिर में केसरिया ध्वज चढ़ाएं। इससे सभी ग्रहों के दोष दूर होते हैं परेशानी से राहत मिलती है।
11 पीपल के पत्ते साफ पानी से धोकर इन पर केसर से ‘श्रीं’ लिखें और माला बनाकर भगवान विष्णु को अर्पित करें। इससे करियर से जुड़ी आपकी हर परेशानी दूर हो सकती है।
कामिका एकादशी पर गाय के बिना उबले दूध में केसर मिलाकर भगवान विष्णु का अभिषेक करें। इससे भगवान विष्णु अति प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर इच्छा पूरी कर देते हैं।