Hindi

जो व्यक्ति इन 3 कामों में शर्माता है, वो हमेशा नुकसान उठाता है

Hindi

आचार्य चाणक्य के अनुसार…

धनधान्यप्रयोगेषु विद्यासङ्ग्रहणेषु च ।
आहारे व्यवहारे च त्यक्तलज्जः सुखी भवेत॥
अर्थ- धन, विद्या और भोजन के मामलों में शर्म का त्याग कर देना चाहिए।

Image credits: Getty
Hindi

पैसों के लेन-देन में शर्म न करें

अगर आपने किसी को पैसा उधार दिया तो वापस मांगते समय शर्माएं नहीं। अगर आप ऐसा करते हैं निश्चित रूप से आपको धन हानि का सामना करना पड़ सकता है।

Image credits: Getty
Hindi

भोजन करने में न करें शर्म

भोजन करने में भी शर्म नहीं करनी चाहिए। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपको कई बार भूखा ही रहना पड़ सकता है। इसलिए भोजन करते समय कभी भी शर्म न करें

Image credits: Getty
Hindi

ज्ञान लेने में न करें शर्म

गुरु के ज्ञान लेते समय बिल्कुल न शर्माएं। जो भी आपकी जिज्ञासा है, उसे तुरंत गुरु से पूछ लें। अगर आप शर्म के कारण ऐसा नहीं करेंगे तो निश्चित रूप से आपकी हानि होगी।

Image credits: Getty

मंगला गौरी व्रत पर करें हरसिद्धि शक्तिपीठ के 10 अद्भुत रूपों के दर्शन

Sawan 2023: शिवलिंग पर जल चढ़ाने से पहले जान लें ये 5 बातें

Sawan 2023: सावन में शिवजी को लगाएं इन 5 चीजों का भोग, फिर देखिए कमाल

शिवजी की 10 सबसे बड़ी प्रतिमाएं, एक के आगे तो कुतुब मीनार भी है छोटा