Adipurush: नहीं दिखी सोने की लंका, कई कैरेक्टर कर दिए गायब, कई दृश्यों में स्तरहीन डायलॉग, पढ़ें आदिपुरुष मूवी का धार्मिक रिव्यू

Adipurush Review: भगवान श्रीराम के जीवन पर आधारित फिल्म आदिपुरुष 16 जून को रिलीज हो चुकी है। फिल्म देखने के लिए लोगों की भीड़ भी उमड़ रही है। धार्मिक दृष्टिकोण से देखे तो मूवी में कई दृश्य अतिश्योक्ति पूर्ण हैं, जो ग्रंथों से मेल नहीं खाते।

 

Manish Meharele | Published : Jun 16, 2023 11:04 AM IST

उज्जैन. मोस्ट अवेटेड फिल्म आदिपुरुष (Adipurush Religious Review), जो श्रीराम के जीवन पर आधारित है, सिनेमाघरों में 16 जून को रिलीज हो चुकी है। मूवी को दर्शकों का अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। फिल्म में सुपर स्टार प्रभास (Superstar Prabhas) श्रीराम तो कृति सेनन देवी सीता (Kriti Sanon) के रोल में है। आदिपुरुष मूवी को धर्म की कसौटी पर कसा है एशियानेट हिंदी के सीनियर सब एडीटर मनीष मेहरेले ने। पहली बार किसी न्यूज बेवसाइट द्वारा किसी मूवी का धार्मिक रिव्यू किया गया है। आगे जानिए फिल्म आदिपुरुष का रिव्यू धार्मिक दृष्टिकोण से…

श्रीराम के इर्द-गिर्द बुनी गई है पूरी कहानी
फिल्म आदिपुरुष की कहानी पूरी तरह से भगवान श्रीराम के ईद-गिर्द बुनी गई है। मूवी में लक्ष्मण, हनुमान और सीता जैसे अहम पात्रों को वो लगभग दरकिनार किया गया है। ऐसा लग रहा है जैसे ये पात्र मूवी में सिर्फ अपनी उपस्थिति दर्शाने के लिए है। शुरू से लेकर आखिर तक मूवी का केंद्रीय पात्र सिर्फ श्रीराम ही हैं।

कई पात्र नदारद तो कुछ साइड लाइन
वाल्मीकि रामायण और रामचरित मानस में बताए गए महत्वपूर्ण कई पात्र मूवी आदिपुरुष से नदारद हैं जैसे सुषेण वैद्य, नल-नील वानर। वहीं कुंभकर्ण, मेघनाद और मंदोरी जैसे अहम पात्रों को इतना कम समय दिया गया है कि वे परदे पर कब आते हैं और कब चले जाते हैं पता नहीं चलता। इन पात्रों को मूवी में सीधे तौर पर साइड लाइन कर दिया गया है।

न सोने की लंका न पुष्पक विमान
धर्म ग्रंथों में रावण की सोने की लंका और पुष्मन विमान का वर्णन मिलता है। कई स्थानों पर तो लंका को कुबेर की अलकापुरी के समान वैभवशाली और समृद्धशाली बताया गया है जबकि आदिपुरुष मूवी में लंका को काले पत्थर से बने एक विशाल किले के रूप में दिखाया गया है, जो कहीं से कहीं सोने की लंका से मेल नहीं खाता। पुष्पक विमान फिल्म के अंतिम दृश्य में कुछ सेकेंड के लिए दिखाया गया है।

चमगादड़ को बना दिया रावण का वाहन
वाल्मीकि रामायण में रावण को दो वाहनों का जिक्र मिलता है, पहला पुष्पक विमान और दूसरा गधों से जुता हुआ रथ। मूवी में रावण को न तो पुष्पक विमान पर सवार दिखाया गया और और न ही रथ पर। इनके स्थान पर एक विशाल चमगादड़ को रावण के वाहन के रूप में दिखाया गया है जो कि अतिश्योक्ति पूर्ण है।

संवादों में परिपक्वता की कमी
मूवी आदिपुरुष में कई स्थानों पर संवादों में परिपक्वता की कमी खली। फिल्म में कुछ स्थानों पर गली-मुहल्लों की भाषा का इस्तेमाल किया गया है, जिसे लेकर निकट भविष्य में विवाद होने की पूर्ण संभावना है। फिल्म में कई डॉयलॉग ऐसे हैं जो दर्शकों के गलत नहीं उतर रहे। हनुमानजी द्वारा बोला गया डॉयलॉग “कपड़ा तेरे बाप का, आग तेरे बाप की, तेल तेरे बाप का, जलेगी भी तेरे बाप की” मूवी मेकर्स की कमी को उजागर करता है।


ये भी पढ़ें-

Adipurush: श्रीराम ने क्यों किया था लक्ष्मण का त्याग, किसने दी थी उन्हें ऐसा करने की सलाह?


Adipurush: हरण के बाद रावण ने देवी सीता को अशोकावाटिका में क्यों रखा, अपने महल में क्यों नहीं?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!