Anant Radhika Wedding: किस ‘शुभ योग और मुहूर्त’ में अनंत-राधिका लेंगे 7 फेरे? जानें उज्जैन के ज्योतिषाचार्य से

जानें अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी के शुभ मुहूर्त के ज्योतिषीय महत्व के बारे में, जो 12 जुलाई 2024 को होगी। उज्जैन के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा बता रहे हैं इस शादी के लिए यह तारीख और समय क्यों चुना गया है।

 

Anant Ambani-Radhika Wedding Shubh Muhurat: देश के सबसे अमीर कारोबारी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी आज (12 जुलाई, शुक्रवार) को मुंबई स्थित जियो वर्ल्ड सेंटर में होगी। देश-दुनिया की मीडिया की नजरें इस शादी पर टिकी हुई हैं। इस शादी में सभी पारंपरिक रस्में भी निभाई जाएंगी। रात को खास शुभ मुहूर्त में सिंदूर दान, फेरे आदि किए जाएंगे। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा से जानें मुकेश अंबानी ने अपने बेटे की शादी के लिए यही दिन क्यों चुना और किस शुभ मुहूर्त में होगा ये विवाह…

12 जुलाई 2024 खास क्यों?
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, 12 जुलाई, शुक्रवार को आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि दोपहर 12:33 तक रहेगी, इसके बाद सप्तमी तिथि पूरे दिन रहेगी। शुभ कार्यों के लिए ये दोनों ही तिथि बहुत खास मानी गई है। षष्ठी तिथि के स्वामी कार्तिकेय और सप्तमी तिथि के स्वामी स्वयं सूर्यदेव हैं। गुप्त नवरात्रि के अंतर्गत होने के कारण इस तिथियों का महत्व और भी अधिक हो गया है। यही कारण है कि मुकेश अंबानी ने यही तारीख अपने बेटे की शादी के लिए तय की है।

Latest Videos

किस शुभ मुहूर्त में होंगे अनंत-राधिका के सात फेरे?
मिली जानकारी के अनुसार, अनंत अंबानी और राधिका के विवाह की महत्वपूर्ण रस्में जैसे सिंदूर दान और फेरे रात 9.30 के लगभग होंगे। ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, 12 जुलाई रात 9.30 पर हस्त नक्षत्र रहेगा और कुंभ नाम का स्थिर लग्न भी रहेगा। इस समय चंद्रमा कन्या राशि में रहेगा वहीं सूर्य मिथुन राशि में रहेगा। ग्रह-नक्षत्रों के योग से इस समय परिघ और अमृत नाम के शुभ योग भी बनेंगे।

क्यों खास है हस्त नक्षत्र और कुंभ लग्न?
ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, हस्त नक्षत्र को विवाह आदि शुभ कामों के लिए सबसे शुभ माना गया है। इस नक्षत्र में होने वाले विवाह लंबे समय तक चलते हैं और सफल भी रहते हैं। वहीं यदि कुंभ लग्न की बात की जाए तो इसे स्थिर लग्न भी कहा जाता है। स्थिर लग्न का अर्थ इस मुहूर्त में किया गया कोई भी शुभ कार्य स्थिर रहता है और इसमें सफलता भी जरूर मिलती है।

ग्रह स्थिति भी रहेगी शुभ
ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, 12 जुलाई को चंद्रमा दिन भर कन्या राशि में रहेगा वहीं सूर्य इस समय मिथुन राशि में रहेगा। इन दोनों ग्रहों की स्थिति शुभ फल देने वाली रहेगी। वहीं विवाह के लिए सबसे महत्वपूर्ण गुरु और शुक्र ग्रह भी इस समय उदय रहेंगे, जिससे शुभ फलों की प्राप्ति होगी।


ये भी पढ़ें-

फेरे से पहले होगी अनंत-राधिका की ‘मिलनी’, जानें क्या होती है ये रस्म?


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh