April 2024 Festival List: अप्रैल में शुरू होगा हिंदू नववर्ष 2081, नोट करें गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि और राम नवमी की डेट

April 2024 Festival calendar: साल 2024 के चौथे महीने अप्रैल में बड़े व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे, साल का पहला सूर्य ग्रहण भी इसी महीने में होगा। ये महीना हिंदू पंचांग के चैत्र और वैशाख मास के अंतर्गत रहेगा। 

 

April 2024 Festival List: साल 2024 का चौथा महीना अप्रैल शुरू होने वाला है। इसी महीने में हिंदू नववर्ष 2081 शुरू होगा, साथ ही गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि, राम नवमी सहित हनुमान जयंती का पर्व भी इसी महीने में मनाया जाएगा। साल 2024 का पहला सूर्यग्रहण भी इसी महीने में होगा। मीन खर मास का समापन भी इसी महीने से होगा। अप्रैल 2024 हिंदू पंचांग के चैत्र और वैशाख मास के अंर्तगत रहेगा। आगे जानिए अप्रैल 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी डिटेल…

जानें अप्रैल 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी डिटेल (Details of festivals of April 2024)
1 अप्रैल, सोमवार- भानु सप्तमी, शीतला सप्तमी
2 अप्रैल, मंगलवार- शीतला अष्टमी
5 अप्रैल, शुक्रवार- पापमोचनी एकादशी
6 अप्रैल, शनिवार- प्रदोष व्रत, वारुणी पर्व, मां हिंगलाज जयंती
7 अप्रैल, रविवार- शिव चतुर्दशी व्रत
8 अप्रैल, सोमवार- सोमवती अमावस्या, सूर्यग्रहण (विदेश में)
9 अप्रैल, मंगलवार- विक्रम संवत 2081 आरंभ, गुड़ी पड़वा, चैत्र नवरात्रि आरंभ
10 अप्रैल, बुधवार- चेटीचंड, भगवान झूलेलाल जयंती,
11 अप्रैल, गुरुवार- गणगौर तीज, सौभाग्य सुंदरी व्रत
12 अप्रैल, शुक्रवार- विनायकी चतुर्थी व्रत
14 अप्रैल, रविवार- खर मास समाप्त
16 अप्रैल, मंगलवार- दुर्गा अष्टमी
17 अप्रैल, बुधवार- जवारे विसर्जन, महानवमी, श्रीराम नवमी
19 अप्रैल, शुक्रवार- कामदा एकादशी
20 अप्रैल, शनिवार- मदन द्वादशी
21 अप्रैल, रविवार- प्रदोष व्रत
22 अप्रैल, सोमवार- रेणुका चतुर्दशी
23 अप्रैल, मंगलवार- हनुमान प्रकटोत्सव, स्नान-दान पूर्णिमा,
27 अप्रैल, शनिवार- गणेश चतुर्थी व्रत

Latest Videos

कब से शुरू होगा विक्रम संवत 2081? (Vikram Samvat 2081 start Date)
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, इस बार हिंदू नववर्ष विक्रम संवंत 2081 की शुरूआत 9 अप्रैल, मंगलवार से होगी। इस नववर्ष का नाम पिंगल है। चूंकि ये नववर्ष मंगलवार से शुरू हो रहा है, इसलिए इसका राजा मंगल और मंत्री शनिदेव रहेंगे। 9 अप्रैल को ही चैत्र नवरात्रि भी शुरू होगी और गुड़ी पड़वा उत्सव भी मनाया जाएगा।

कब होगा साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण? (Surya Grahan 2024 Date)
साल 2024 का पहला सूर्य ग्रहण भी अप्रैल महीने में ही होगा, लेकिन ये भारत में कहीं भी दिखाई नहीं देगा, इसलिए यहां इसकी कोई भी मान्यता जैसे सूतक आदि नहीं रहेगी। सिर्फ विदेश में ही ये ग्रहण दिखाई देगा। ये सूर्य ग्रहण चैत्र मास की अमावस्या को यानी 8 अप्रैल, सोमवार को होगा।


ये भी पढ़ें-

Shitala Saptami 2024 Date: कब करें शीतला सप्तमी व्रत?1 या 2 अप्रैल को


Kab Hai Gudi Padwa 2024: 9 या 10 अप्रैल, कब है गुड़ी पड़वा? नोट करें सही डेट और शुभ मुहूर्त भी


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

आज जमीन पर दस्तक दे सकता है चक्रवात फेंगल, तमिलनाडु, पुडुचेरी में स्कूल बंद
Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल