Spiritual

Shitala Saptami 2024 Date: कब करें शीतला सप्तमी व्रत?1 या 2 अप्रैल को

Image credits: social media

कब है शीतला सप्तमी?

चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि को शीतला सप्तमी का व्रत किया जाता है। इस व्रत में शीतला माता की पूजा का विधान है। जानें साल 2024 में ये व्रत कब किया जाएगा…

Image credits: social media

कौन हैं देवी शीतला?

हिंदू धर्म में कई देवी-देवताओं की पूजा की जाती है। देवी शीतला भी इनमें से एक है। इन्हें माता पार्वती का ही एक रूप माना जाता है। इनकी पूजा करने के लिए विशेष नियम हैं।

Image credits: social media

कब से कब तक रहेगी सप्तमी तिथि?

पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की सप्तमी तिथि 31 मार्च, रविवार की रात 09:31 से 01 अप्रैल, सोमवार की रात 09:10 तक रहेगी। यानी सप्तमी तिथि 2 दिन रहेगी।

Image credits: social media

कब करें शीतला सप्तमी व्रत?

विद्वानों के अनुसार, चूंकि चैत्र कृष्ण सप्तमी तिथि का सूर्योदय 1 अप्रैल को होगा और ये तिथि दिन भर भी रहेगी, इसीलिए इसी दिन शीतला सप्तमी का व्रत-पूजा आदि किया जाएगा।

Image credits: social media

ठंडी-बासी चीजें चढ़ाते हैं देवी को

परंपरा के अनुसार, देवी शीतला को ठंडी और बासी चीजों का भोग लगाया जाता है। ये भोग महिलाएं एक दिन पहले ही तैयार करके रख लेती हैं और अगली सुबह देवी को चढ़ाती हैं।

Image credits: social media

ये भी है मान्यता

ऐसी मान्यता है कि देवी शीतला की पूजा करने से शीतजन्म रोग जैसे चिकन पॉक्स आदि नहीं होते। कहते हैं कि जिस व्यक्ति पर देवी शीतला का प्रकोप होता है, उसे ही ये रोग होते हैं।

Image credits: social media