Budhwar Astro Tips: बुधवार को किस दिशा में यात्रा न करें, किन चीजों का दान करें, कैसे कपड़े पहनें?

Budhwar Ke Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हर सप्ताह के सातों दिन का एक प्रतिनिधि ग्रह और एक देवता नियत है। जैसे सोमवार का प्रतिनिधि ग्रह चंद्रमा और देवता भगवान शिव हैं। इस वार को इन देवता और ग्रह की पूजा का विशेष महत्व होता है।

 

Budhwar Ko Kya Kare-Kya Nahi: सप्ताह का तीसरा दिन होता है बुधवार। जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि ये दिन बुध ग्रह से संबंधित हैं। यानी इस वार का प्रतिनिधि ग्रह बुध है। इस वार को बहुत ही शुभ माना जाता है। इस वार से संबंधित अनेक नियम भी ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं जैसे इस दिन किस देवता की पूजा करनी चाहिए, किस दिशा में यात्रा करने से बचना चाहिए और किस रंग के कपड़े पहनना चाहिए आदि। आगे जानिए बुधवार से संबंधित ज्योतिष के ये नियम…

बुधवार को किसकी पूजा करें?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, बुधवार को भगवान श्रीगणेश की पूजा विशेष रूप से करनी चाहिए। मान्यता है कि भगवान श्रीगणेश का जन्म बुधवार की चतुर्थी तिथि को हुआ था। इसलिए इस वार को कई गई इनकी पूजा विशेष फलदाई मानी जाती है। बुधवार को प्रमुख गणेश मंदिरों में भक्तों की भीड़ भी उमड़ती है।

Latest Videos

बुधवार को क्या करना चाहिए?
1. बुधवार को भगवान श्रीगणेश की पूजा करें, सिंदूर से चोला चढ़ाएं। शुद्ध घी का दीपक लगाएं। संभव हो तो लड्डू या मोदक का भोग भी लगाएं।
2. बुधवार को हरे रंग के कपड़े पहनना शुभ माना गया है। यदि ऐसा न कर पाएं तो हरे रंग का रूमाल अपनी जेब में रखें।
3. बुधवार को बुध ग्रह से संबंधित चीजों जैसे हरी दाल, हरी सब्जियां, हरे कपड़े आदि का दान जरूरतमंदों को करें।
4. जिन लोगों की कुंडली में बुध अशुभ स्थिति में हो, वे यदि इस दिन बुध ग्रह के मंत्रों का जाप करें तो बहुत शुभ रहता है।
5. बुधवार को बुध ग्रह का रत्न पन्ना धारण करने से शुभ फल मिलते हैं, लेकिन इसके पहले किसी योग्य ज्योतिष से सलाह जरूर लें।

बुधवार को क्या न करें?
1. बुधवार को उत्तर दिशा की यात्रा करने से बचना चाहिए। यदि यात्रा पर जाना आवश्यक हो तो तिल या धनिया खाकर घर से बाहर निकलें।
2. बुधवार को काले कपड़े नहीं पहनना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।
3. बुधवार को किसी से भी पैसों का लेन-देन न करें। यानी न तो किसी को पैसा उधार दें और न ही किसी से पैसा उधार लें।
4. बुधवार के दिन पत्नी को मायके से नहीं लाना चाहिए। ऐसा करने से परेशानी का अनुभव होता है।
5. जो लोग बुधवार को व्रत रखते हैं वे इस दिन नमक का सेवन न करें।

ये भी पढ़ें-

Mangalvar Ke Upay: मंगलवार को किसकी करें पूजा, शुभ फल पाने के लिए कौन-से उपाय करें, किन चीजों का दान करें?


Astro Tips For Somvar: सोमवार को क्या करें और क्या करने से बचें, इस दिन किन चीजों का दान करने से बढ़ेगा गुड लक?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts