Bada Mangal 2024: 4 जून को शिव और हनुमानजी की पूजा का दुर्लभ संयोग, जानें क्यों खास है ये दिन, क्या उपाय करें?

Published : Jun 03, 2024, 03:06 PM IST
Bada-Mangal-2024-upay

सार

Bada Mangal 2024 Upay: इस बार 4 जून, मंगलवार को एक दुर्लभ संयोग बन रहा है जो कई दशकों में एक बार बनता है। इस दिन हनुमानजी के साथ-साथ शिवजी की पूजा करना भी अति शुभ रहेगा। 

Kab Hai Bada Mangal 2024: ज्येष्ठ मास में आने वाले प्रत्येक मंगलवार को बड़ा मंगल कहते हैं। इस दिन हनुमानजी की पूजा विशेष रूप से की जाती है और हनुमान मंदिर में विशेष साज-सज्जा भी होती है। साल 2024 का दूसरा बड़ा मंगल 4 जून को है। इस दिन हनुमानजी की पूजा के साथ-साथ शिवजी की पूजा का भी दुर्लभ संयोग बन रहा है। ऐसा संयोग कईं दशकों में एक बार बनता है। आगे जानिए क्यों खास है 4 जून का दिन…

क्यों खास है 4 जून 2024?
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 4 जून को ज्येष्ठ मास के कृष्ण पत्र की त्रयोदशी रात 10 बजे तक रहेगी। इस तिथि में प्रदोष व्रत किया जाएगा। ये व्रत भगवान शिव से संबंधित हैं, वहीं रात 10 बजे के बाद चतुर्दशी तिथि शुरू होने से मासिक शिवरात्रि का व्रत भी इसी दिन किया जाएगा। इस तरह एक ही दिन शिवजी की पूजा के 2 योग बन रहे हैं। बड़ा मंगल होने से इस दिन की शुभता और भी बढ़ गई गई है।

ये शुभ योग भी बनेंगे इस दिन
4 जून, मंगलवार को भरणी नक्षत्र दिन भर रहेगा। इस नक्षत्र का स्वामी शुक्र ग्रह है। शुक्र ग्रह के शुभ फल से ही जीवन में धन, ऐश्वर्य, भौतिक सुख-सुविधाएं आदि चीजें प्राप्त होती हैं। वहीं रात में कृत्तिका नक्षत्र होने से सर्वार्थसिद्धि योग भी इस दिन बनेगा। इस योग में की गई पूजा, उपाय आदि बहुत शुभ फलदायक माने गए हैं।

ये उपाय करें 4 जून को
1. बड़ा मंगल होने पर 4 जून को हनुमानजी की पूजा करें। सिंदूर और चमेली के तेल से चोला चढ़ाएं। हनुमानजी चालीसा का पाठ करें। गुड़-चने और नारियल का भोग लगाएं।
2. प्रदोष व्रत में शिवजी की पूजा का महत्व है। ये पूजा शाम को समय सूर्यास्त के बाद करनी चाहिए। मंगलवार को प्रदोष तिथि होने से ये मंगल प्रदोष कहलाएगा।
3. मासिक शिवरात्रि का व्रत-पूजा रात में की जाती है। इस व्रत में रात भर जागकर 4 बार शिवजी की पूजा का विधान है। इस व्रत को करने से घर में सुख-समृद्धि और शांति बनी रहती है।


ये भी पढ़ें-

Vat Savitri Vrat 2024 Niyam: वट सावित्री व्रत में भूलकर भी न करें ये 5 काम, नहीं तो होगा बुरा परिणाम


Shani Jayanti 2024 पर राशि अनुसार किस तेल से करें शनिदेव का अभिषेक?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV

Recommended Stories

Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?
Mahakal Bhasma Aarti: नए साल पर कैसे करें महाकाल भस्म आरती की बुकिंग? यहां जानें