Ayodhya Ram Mandir Bhajan: ‘अयोध्या आए मेरे प्यारे राम’ इन 5 भजनों को सुन करें श्रीराम का स्वागत, PM नरेंद्र मोदी भी कर चुके तारीफ

Ayodhya Ram Mandir Bhajan: 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होगा। इस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई बड़ी हस्तियां शामिल होंगी। पूरे देश को इस दिन का बड़ी ही बेसब्री से इंतजार है।

 

Ram Bhajan Ayodhya: अयोध्या में राम मंदिर बनकर तैयार है। 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा स्थापित होगी। इस शुभ अवसर को लेकर हर कोई उत्साहित है। कईं भजन गायकों ने अयोध्या राम मंदिर को लेकर भजन तैयार किए हैं जो काफी फेमस भी हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इन भजनों की तारीफ कर चुके हैं। आगे जानिए ऐसे ही कुछ भजनों के बारे में…

अयोध्या आए मेरे प्यारे राम (Ayodhya Aaye Mere Pyare Ram Lyrics In Hindi)
रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता-राम
सीता-राम, सीता-राम
भज, प्यारे, तू “सीता-राम”
राम, सिया-राम, सिया-राम, सिया-राम, जय
राम, सिया-राम, सिया-राम, सिया-राम
राम, सिया-राम, सिया-राम, सिया-राम, जय
राम, सिया-राम, सिया-राम, सिया-राम
अयोध्या आए मेरे प्यारे राम
बोलो, “जय-जय श्री राम”
राम, सिया-राम, सिया-राम, सिया-राम, जय
राम, सिया-राम, सिया-राम, सिया-राम
अयोध्या आए मेरे प्यारे राम
बोलो, “जय-जय श्री राम”
हो, म्हारी आँखों के तारे हैं प्रभु राम
बोलो, “जय-जय श्री राम”
राम, सिया-राम, सिया-राम, सिया-राम, जय
राम, सिया-राम, सिया-राम, सिया-राम
युग राम-राज का आ गया
शुभ दिन ये आज का आ गया
हुई जीत सनातन धर्म की
घर-घर भगवा लहरा गया
जागा है अवध का भाग, जी
गूँजा है विजय का राग, जी
योगी, संतों की अँखियों से
छलका है प्रेम, अनिराग, जी
सज-धज के…
सज-धज के…
ओ, सज-धज के लागे सबसे न्यारे राम
बोलो, “जय-जय श्री राम”
हो, म्हारी आँखों के तारे हैं प्रभु राम
बोलो, “जय-जय श्री राम”
राम, सिया-राम, सिया-राम, सिया-राम, जय
राम, सिया-राम, सिया-राम, सिया-राम
रघुनंदन का राज-तिलक है
राज सिंहासन राम का हक़ है
राम का होगा राज जगत में
प्रश्न ना कोई, ना कोई शक है
राम के पथ में सब की पलक है
जीत ये सबके लिए ही सबक है
"जय श्री राम" के नाम का नारा
देता सुनाई अंबर तक है
किसी भी युग में ना हारे मेरे प्यारे राम
बोलो, “जय-जय श्री राम”
हो, म्हारी आँखों के तारे हैं प्रभु राम
बोलो, “जय-जय श्री राम”
सरयू के धारे नाच रहे
दोनों किनारे नाच रहे
दसों दिशाएँ झूम रही
यहाँ चाँद-सितारे नाच रहे
नाच रहे मन भक्तों के, यहाँ साधू सारे नाच रहे
राम की धुन में होके मगन, सब राम दुलारे नाच रहे
नाच रहे पर्वत पे शंकर, देवी-देवता नाच रहे
अयोध्या आए मेरे प्यारे राम
बोलो, “जय-जय श्री राम”
राम, सिया-राम, सिया-राम, सिया-राम, जय
हो, म्हारी आँखों के तारे हैं प्रभु राम
बोलो, “जय-जय श्री राम”
राम, सिया-राम, सिया-राम, सिया-राम, जय
बाजे मंजीरे और मृदंग
हवा में उड़े केसरिया रंग
लौट आए हैं रघुवंशी
सिया, लखन, हनुमत के संग

Latest Videos


सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आये हैं लिरिक्स ( Saja Do Ghar Ko Awadh Me Ram Aaye Hai Lyrics In Hindi)
सजा दो घर को गुलशन सा
अवध में राम आये हैं
मेरे सरकार आये हैं
अवध में राम आये हैं
मेरे सरकार आये हैं
लगे कुटिया भी दुल्हन सी
अवध में राम आये हैं
सजा दो घर को गुलशन सा
अवध में राम आये हैं.…
पखारो इनके चरणों को
बहा कर प्रेम की गंगा
बिछा दो अपनी पलकों को
अवध में राम आये हैं
सजा दो घर को गुलशन सा
अवध में राम आये हैं..…
तेरी आहट से हैं वाकिफ़
नहीं चेहरे की है दरकार
बिना देखे ही कह देंगे
लो आ गए हैं मेरे सरकार
बिना देखे ही कह देंगे
लो आ गए हैं मेरे सरकार
दुआओं का हुआ है असर
अवध में राम आये हैं
सजा दो घर को गुलशन सा
अवध में राम आये हैं..…
लगे कुटिया भी दुल्हन सी
अवध में राम आये हैं
सजा दो घर को गुलशन सा
अवध में राम आये हैं
मेरे सरकार आये हैं
अवध में राम आये हैं


मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे (Meri Jhopdi ke Baag Aaj Khul Jayenge Lyrics In Hindi)
मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे,
राम आएँगे आएँगे,राम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे
राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी,
दीप जलाके,दिवाली मनाऊँगी,
मेरे जन्मो के सारे,पाप मिट जाएंगे,
राम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे
राम झूलेंगे तो,पालना झुलाऊँगी,
मीठे मीठे मैं,भजन सुनाऊँगी,
मेरी जिंदगी के,सारे दुःख मिट जाएँगे,
राम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे ॥
मैं तो रूचि रूचि,भोग लगाऊँगी,
माखन मिश्री मैं,राम को खिलाऊंगी,
प्यारी प्यारी राधे,प्यारे श्याम संग आएँगे,
श्याम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे
मेरा जनम सफल,हो जाएगा,
तन झूमेगा और,मन गीत गाएगा,
राम सुन्दर मेरी,किस्मत चमकाएंगे,
राम आएँगे,
मेरी झोपड़ी के भाग,आज खुल जाएंगे,
राम आएँगे


नगरी हो अयोध्या सी,रघुकुल सा घराना हो (Nagri Ho Ayodhya Si Raghukul Sa Gharana Ho Lyrics In Hindi)
नगरी हो अयोध्या सी,रघुकुल सा घराना हो
चरन हो राघव के,जहा मेरा ठिकाना हो
लक्ष्मण सा भाई हो, कौशल्या माई हो
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो
स्वामी तुम जैसा मेरा रघुराई हो
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो
हो त्याग भरत जैसा, सीता सी नारी हो
लव कुश के जैसी सन्तान हमारी हो
लव कुश के जैसी सन्तान हमारी हो
श्रद्धा हो श्रवण जैसी, शबरी सी भक्ति हो
हनुमात के जैसी निष्ठा और शक्ती हो
हनुमात के जैसी निष्ठा और शक्ती हो
मेरी जीवन नइया हो
प्रभु राम खवैया हो
राम कृपा की सदा मेरे सिर पर छैया हो
राम कृपा की सदा मेरे सिर पर छैया हो
सर्यो का किनारा हो
निर्मल जल धारा हो
दर्श मुझे भगवन जिस घडी तुम्हारा हो
दर्श मुझे भगवन जिस घडी तुम्हारा हो
नगरी हो अयोध्या सी, रघुकुल सा घराना हो
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो
चरन हो राघव के, जहा मेरा ठिकाना हो


अब मंदिर बनने लगा है (Ab Mandir Banne Laga Hai Lyrics In Hindi)
अब मंदिर बनने लगा है
अब मंदिर बनने लगा है,
भगवा रंग चढ़ने लगा है,
जब मंदिर बन जाएगा,
सोच नजारा क्या होगा,
बोल जयकारा जयकारा,
बोल जयकारा,
सियाराम के नारे होंगे,
दर्शन को सारे होंगे,
दर्शन को सारे होंगे,
सोच नजारा क्या होगा,
बोल जयकारा जयकारा,
बोल जयकारा.…
मंदिर मंदिर जपते जपते,
हमने कई साल बिताए हैं,
नैनों में दर्श की आस लिए,
हम आज अयोध्या आए हैं,
है रामायण में राम लला,
कण-कण में बसते राम लला,
करते हैं नमन उस नगरी को,
है जहां पे जन्मे राम लला,
मंदिर में मूरत होगी,
प्यारी सी सूरत होगी,
प्यारी सी सूरत होगी,
सोच नजारा क्या होगा,
बोल जयकारा जयकारा,
बोल जयकारा..…
है धर्म की जीत बड़ी सबसे,
था इंतजार हमको कब से,
अब सपना वो साकार हुआ,
जो देखा है हमने कब से,
श्री राम का नाम लिए मुख पे,
अब निकल पड़े हैं सब घर से,
जीवन ये ‘शुभम’ का धन्य हुआ,
श्री राम कृपा हुई जबसे,
सब हिंद का एक ही नारा,
भगवा चमके जग सारा,
भगवा चमके जग सारा,
सोच नजारा क्या होगा,
बोल जयकारा जयकारा,
बोल जयकारा....



ये भी पढ़ें-

Makar Sankranti 2024 Kab Hai: 14 या 15 जनवरी, कब है मकर संक्रांति, क्यों आ रहा इस पर्व की डेट में अंतर?


Mahabharata: पांडु के पुत्र पांडव तो धृतराष्ट्र के पुत्र कौरव क्यों?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: HMPV Virus के लिए कौन सा टेस्ट करवाएं? जानें कैसे फैलता है यह
MODI के टास्क में जब उलझ गए दिल्ली के सचिव, PM ने सुनाया गजब का किस्सा
विश्व में भारत की साख कैसे मजबूत हुई, मोदी ने बताया यह सब कैसे हुआ
महाकुंभ 2025: जब कुर्सी छोड़ बाबा के पास जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
UPI कैसे दुनिया के लिए बना अजूबा, मोदी ने सुनाई ताइवान की कहानी