ज्योतिष शास्त्र में ग्रहों को कुछ पद भी दिए गए हैं जैसे सूर्य को ग्रहों का राजा कहते हैं और बुध को राजकुमार (Budh Gochar February 2023)। बुध ग्रह हर 23 दिन में राशि बदलता है। इस ग्रह स्वयं का कोई प्रभाव नहीं होता, ये जिस ग्रह के साथ युति करता है, उसी के अनुरूप फल देने लगता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, वर्तमान में ये ग्रह मकर राशि में स्थित है, जो 27 फरवरी को कुंभ राशि में प्रवेश कर जाएगा। (Budh Rashifal February 2023) इस राशि में ये ग्रह 16 मार्च तक रहेगा। बुध के कुंभ राशि में जाने से सूर्य के साथ इसकी युति बनेगी, जिससे बुधादित्य नाम का राजयोग बनेगा। इस राजयोग के बनने से 5 राशि वालों की किस्मत अचानक चमक सकती है। आगे जानिए कौन-सी हैं वो 5 राशियां…