इन 4 के साथ रहने वालों की कभी भी हो सकती है मौत, इन्हें तुरंत छोड़ दें

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में बताया है कि कैसे लोग मौत के एकदम नजदीक रहते हैं। उनकी मृत्यु किसी भी पल हो सकती है। इसलिए उन्हें कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए।

 

Chanakya Niti in Hindi: आचार्य चाणक्य के बारे में हम सभी जानते हैं। उनकी बताई गई नीतियां आज के समय में भी हमारे लिए बहुत काम की हैं। आचार्य चाणक्य जान चुके थे कि आने वाला समय किसी पर भी विश्वास करने योग्य नहीं रहेगा। इसी बात को ध्यान में रखते हुए उन्होंने नीति शास्त्र का निर्माण किया, जिसमें लाइफ मैनेजमेंट से जुड़े अनेक टिप्स बताए गए हैं। आचार्य चाणक्य ने अपनी एक नीति में ये भी बताया है किन 4 के साथ रहने वाले व्यक्ति की मौत किसी भी समय हो सकती है। आगे जानें कौन हैं ये 4 जो बन सकते हैं मौत का कारण…

श्लोक
दुष्टा भार्या शठं मित्रं भृत्यथोत्तरदायकः।
ससर्पे च गृहे वासो मृत्युरेव न संशयः ॥

Latest Videos

अर्थ-जिसकी पत्नी दुष्ट है, दोस्त चालाक है, जिसका नौकर उसे उलटा जवाब देता है और जिसके घर में सांप रहता है, उसकी मृत्यु किसी भी समय हो सकती है।

दुष्ट पत्नी बन सकती है मौत का कारण

आचार्य चाणक्य के अनुसार जिसकी पत्नी दुष्ट स्वभाव की हो, बात-बात पर झगड़ा करती हो और पति की बात नहीं मानती हो। ऐसे व्यक्ति को तुरंत सावधान हो जाना चाहिए क्योंकि ऐसा स्वभाव वाली पत्नी किसी भी समय अपने पति की जान लेने पर उतारू हो सकती है।

चालाक दोस्त से रहें बचकर

अगर आपके दोस्त जरूरत से ज्यादा चालाक हैं और आपका फायदा उठाने के लिए तैयार रहते हैं तो आपको इस बारे में विचार करने की जरूरत हैं। क्योंकि ऐसे दोस्त मौका मिलते ही आपकी जान के दुश्मन भी बन सकते हैं। ऐसे लोग सिर्फ अपने फायदे के लिए ही दोस्ती करते हैं।

जवाब देने वाला नौकर

ऐसा नौकर जो अपने मालिक को उसके मुंह के सामने ही उल्टा जवाब दे, उसे तुंरत ही घर से बाहर निकाल देना चाहिए। ऐसा नौकर ज्यादा गुस्सा आने पर किसी भी हद तक जा सकता है और अपने मालिक की जान भी ले सकता है। इसलिए ऐसे नौकर से बचकर रहें।

सांप वाले घर में न रहें

अगर आपके घर में सांप का निवास हो तो ऐसी जगह को भी तुरंत छोड़ देना चाहिए। क्योंकि अगर गलती से भी आपका पैर उसके ऊपर पड़ गया तो सांप आपको बिना काटे नहीं छोड़ेगा। ऐसे घर में रहना मौत को आमंत्रित करने जैसा है।


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौवंश में दुर्गंध आने वालों को यदुवंशी नहीं कहा जा सकता', Akhilesh पर बरसे Acharya Pramod Krishnam
Myanmar Earthquake: कांपी धरती, देखें म्यांमार में भूकंप के बाद तबाही का मंजर
Myanmar Earthquake: म्यांमार-बैंकाक भूकंप की 10 सबसे डरावनी तस्वीरें
Delhi Assembly में जबरदस्त हंगामा, Speaker Vijendra Gupta ने Atishi को निकाला बाहर
म्यांमार में भूकंप के बाद मलबे में बदल गई भारी-भरकम इमारत, बैंकॉक में दहशत से सड़कों पर उमड़े लोग