क्या कौआ देता है मौत का संकेत? जानें कुछ शुभ-अपशकुन की बातें...

कौए को लेकर कई तरह की मान्यताएं हैं। कुछ लोग इसे अपशकुन मानते हैं तो कुछ इसे शुभ संकेत। जानिए कौए से जुड़े कुछ खास संकेतों के बारे में और क्या कहते हैं ज्योतिषी।

rohan salodkar | Published : Oct 6, 2024 9:30 AM IST

कौए को देखकर बहुत से लोगों को अच्छा नहीं लगता है। बहुत से लोगों का मानना है कि यह एक अपशकुन का पक्षी है। क्या यह सच है? ज्योतिषियों के अनुसार यह सच है। कुछ लोग कौए को उसकी आवाज के कारण अशुभ पक्षी मानते हैं। शास्त्रों में कौए को यमदूत भी कहा जाता है। कहा जाता है कि कौआ यमराज के पास जाकर उन्हें धरती के निवासियों के बारे में बताता है, लेकिन धर्मग्रंथों के अनुसार कौए को मनुष्यों का संदेशवाहक बताया गया है। कहा जाता है कि यमराज के साथ-साथ कौआ ही शुभ और अशुभ संकेतों के बारे में सबसे पहले मनुष्यों को जानकारी देता है। तो क्या कौआ मौत का संकेत भी देता है? आइए जानते हैं कि वह कब और कैसे अच्छे और बुरे समाचार देता है।
 
कौए की अद्भुत क्षमता: कौए में आने वाले समय को पहले से जान लेने की अद्भुत क्षमता होती है। हमारे पूर्वज कौओं के माध्यम से हमसे संपर्क करते थे और आने वाली घटनाओं के बारे में हमें बताते थे।

​झगड़े से विपत्ति: कहा जाता है कि अगर कौओं का झुंड आपके घर आकर बैठ जाए और आपस में झगड़ा करने लगे तो समझ लेना चाहिए कि घर के मालिक पर विपत्ति आने वाली है।

Latest Videos

कौए की आवाज की दिशा: दोपहर से पहले, पेड़ पर बैठे कौए की आवाज अगर पूर्व या उत्तर दिशा में सुनाई दे तो आपका दिन शुभ रहेगा। इसे पत्नी द्वारा मिलने वाले सुख का संकेत माना जाता है।

​अगर कोई कौआ आपके घर की छत पर आकर दक्षिण दिशा की ओर मुंह करके बैठकर बोल रहा है तो यह शुभ संकेत नहीं है। इस संकेत से समझ लेना चाहिए कि आपके घर में किसी की मृत्यु होने वाली है।

पानी पीता हुआ कौआ: अगर आप कहीं जा रहे हों और आपको कोई कौआ बर्तन में पानी पीता हुआ दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आपको धन की प्राप्ति होने वाली है। अगर आप किसी काम से जा रहे हैं तो समझ लीजिए कि उस काम में आपको सफलता मिलेगी।

​मुंह में रोटी का टुकड़ा: अगर कोई कौआ अपने मुंह में रोटी का टुकड़ा या मांस का टुकड़ा दबाकर उड़ता हुआ दिखाई दे तो समझ लीजिए कि आपकी कोई बड़ी मनोकामना जल्द ही पूरी होने वाली है।

कौए का स्पर्श: अगर कौआ आकर किसी व्यक्ति को चोंच मार दे तो यह अशुभ माना जाता है। वहीं दूसरी ओर मान्यता है कि अगर कौआ व्यक्ति के सिर पर आकर बैठ जाए तो उस व्यक्ति पर बुरे दिन आते हैं और उस व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है।

अगर आप सुबह के समय कहीं जा रहे हों और आपके पास उड़ता हुआ कौआ आपके पैरों को छू ले तो यह बहुत ही शुभ शकुन माना जाता है। इससे जीवन में उन्नति आती है।

अगर कौआ सुबह के समय आकर लाल रंग की कोई वस्तु व्यक्ति के सामने रख दे तो समझ लीजिए कि आपको जेल जाना पड़ेगा। इसका मतलब है कि आपके साथ कुछ बुरा होने वाला है।

यहां दी गई जानकारियों को आमतौर पर  बहुत से लोग मानते हैं। लेकिन इन्हें पूरी तरह से आँख बंद करके किसी को नहीं मानना चाहिए। इनके बारे में ज्योतिष शास्त्र और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से विशेषज्ञों की सलाह लेनी चाहिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
स्मृति ईरानी ने इंडी अलायंस को दे दी चुनौती, कहा- कभी नहीं होगा ये काम #Shorts
'सपा-कांग्रेस में हो गया तलाक' खटाखट से सफाचट तक सुनिए क्या बोले Yogi Adityanath
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts