Diwali 2024: 31 अक्टूबर, गुरुवार को दिवाली पर्व मनाया जाएगा। शाम को लक्ष्मी पूजा की जाएगी। ये पूजन शुभ मुहूर्त में किया जाता है। घर, दुकान और ऑफिस में कब करें लक्ष्मी पूजा? जानें शुभ मुहूर्त
Diwali 2024 Muhurat Details: दिवाली हिंदुओं का सबसे प्रमुख त्योहार है। ये पर्व हर साल कार्तिक अमावस्या को मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 31 अक्टूबर, गुरुवार को मनाया जाएगा। 31 अक्टूबर को अमावस्या तिथि शाम से शुरू होगी इसलिए लक्ष्मी पूजन के शुभ मुहूर्त भी शाम के बाद ही शुरू होंगे जो रात अंत तक रहेंगे। दिवाली पर घर-दुकान, ऑफिस आदि स्थानों पर लक्ष्मी पूजन के मुहूर्त अलग-अलग हैं। आगे नोट कीजिए दिवाली पर लक्ष्मी पूजन के शुभ मुहूर्त…
31 अक्टूबर, गुरुवार को घर में लक्ष्मी पूजा के 3 सबसे श्रेष्ठ मुहूर्त हैं। इन मुहूर्तों में की गई लक्ष्मी पूजा घर में सुख-समृद्धि और शांति लेकर आएगी। ये हैं लक्ष्मी पूजा के शुभ मुहूर्त-
- शाम 05 बजे से 6 बजकर 30 मिनिट तक
- शाम 5 बजकर 37 मिनिट से 7 बजे तक
- शाम 07 बजकर 15 मिनिट से रात 08 बजकर 45 मिनिट तक
परंपरा के अनुसार, दिवाली पर देवी लक्ष्मी के साथ-साथ विद्या और संगीत की देवी सरस्वती की पूजा भी की जाती है। ये पूजा विद्यार्थियों को खासतौर पर करनी चाहिए। ये हैं सरस्वती पूजा का शुभ मुहूर्त-
- शाम 06 बजकर 48 से रात 08 बजकर 48 मिनिट तक
31 अक्टूबर, गुरुवार को किसानों के लिए या कृषि संबंधित काम करने वाले लोगों के लिए पूजा का शुभ मुहूर्त इस प्रकार है-
- शाम 05 बजकर 45 मिनिट से 07 बजकर 15 मिनिट तक
दिवाली के मौके पर लोग अपने ऑफिस-दुकान और कारखानों में भी लक्ष्मी पूजा करते हैं। 31 अक्टूबर, गुरुवार को इन स्थानों पर पूजा के 2 शुभ मुहूर्त हैं। इनमें से दूसरा निशीथकाल मुहूर्त है, जो लक्ष्मी के स्थायीत्व के लिए श्रेष्ठ माना जाता है-
- शाम 07 बजकर15 मिनिट से रात 08 बजकर 45 मिनिट तक
- रात 01 बजकर 15 मिनिट से 03 बजकर 27 मिनिट तक
ये भी पढ़ें-
राशि अनुसार ये उपाय बना सकते हैं आपको मालामाल, दिवाली 2024 पर करें
Diwali 2024: नोट करें लक्ष्मी पूजा के लिए 6 बेस्ट मुहूर्त, पूजा विधि और मंत्र भी
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।