Hanuman Ji Ki Patni Koun Hai: इस बार हनुमान जयंती का पर्व 23 अप्रैल, मंगलवार को मनाया जाएगा। इस दिन हनुमान मंदिरों में विशेष सजावट की जाती है। भक्तों की भीड़ भगवान की एक झलक पाने के लिए लगी रहती है।
Telangana Khammam Hanuman Temple Details: हर साल चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जन्मोत्सव बड़ी ही धूम-धाम से मनाया जाता है। इसे हनुमान जयंती भी कहते हैं। इस बार हनुमान जयंती का पर्व 23 अप्रैल, मंगलवार को मनाया जाएगा। इस दिन हनुमान मंदिरों की रौनक देखते ही बनती है। वैसे तो हमारे देश में हनुमानजी के अनेक प्रसिद्ध मंदिर हैं, लेकिन इनमें तेलंगाना के खम्मम में स्थित हनुमान मंदिर बहुत खास है। आगे जानिए इस मंदिर से जुड़ी खास बातें…
क्यों खास है तेलंगाना के खम्मम का हनुमान मंदिर?
आमतौर पर हनुमानजी के मंदिर में या तो सिर्फ हनुमानजी की ही प्रतिमा होती है या इसके साथ राम दरबार की प्रतिमा दिखाई देती है। लेकिन तेलंगाना के खम्मम में स्थित हनुमान मंदिर में जो प्रतिमा है, उसमें हनुमानजी अपनी पत्नी के साथ नजर आते हैं। ये बात सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन सच है। हनुमानजी की पत्नी का नाम सुवर्चला है, जो सूर्यदेव की पुत्री हैं। यहां सैकड़ों सालों से हनुमानजी की पूजा उनकी पत्नी सुवर्चला के साथ हो रही है।
किस ग्रंथ में है हनुमानजी के विवाह का प्रसंग?
प्राचीन समय में पाराशर नाम के एक तपस्वी ऋषि थे। उन्होंने पाराशर संहिता की रचना की। इस ग्रंथ में हनुमानजी के विवाह का प्रसंग है, उसके अनुसार जब हनुमानजी सूर्यदेव के पास शिक्षा पाने गए तो उन्होंने 9 विद्यायों में से 5 का ज्ञान तो उन्हें दे दिया लेकिन 4 विद्याओं का ज्ञान नहीं दिया और कहा कि ये ज्ञान सिर्फ विवाहित लोगों के लिए है।
कौन हैं हनुमानजी की पत्नी? (Who is Hanumanji's wife?)
हनुमानजी सूर्यदेव से संपूर्ण ज्ञान पाना चाहते थे इसके लिए उन्होंने विवाह करने का निर्णय लिया। सूर्यदेव ने अपनी पुत्री सुवर्चला का विवाह प्रस्ताव हनुमान के सामने रखा, जिसे उन्होंने तुरंत मान लिया। सूर्यदेव ने हनुमानजी से कहा कि ‘विवाह के सुवर्चला पुन: तपस्या में लीन हो जाएगी और आप भी ब्रह्मचारी ही रहेंगे।’ इस तरह हनुमानजी का विवाह सुवर्चला से हुआ।
कैसे पहुंचें खम्मम के हनुमान मंदिर?
- खम्मम से सबसे नजदीक विजयवाड़ा हवाई अड्डा हैस जो यहां से मात्र 99 कि.मी. दूर है। यहां से रेल या सड़क मार्ग से खम्मम पहुंचा जा सकता है।
- खम्मम से देश के लगभग सभी बड़े शहरों के लिए नियमित रेल गाडियां चलती हैं।
- खम्मम का सड़क मार्ग भी दूसरे कई शहरों से जुड़ा हुआ है।
Vaishakh 2024 Date: कब से शुरू होगा वैशाख मास, इस महीने में कौन-कौन से व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे?
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।