Hanuman Jayanti 2023: हनुमानजी को है सिंदूर चढ़ाने की परंपरा, जानें क्या है इससे जुड़ी रोचक कथा?

Hanuman Jayanti 2023: हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए अनेक उपाय किए जाते हैं। सिंदूर चढ़ाना भी इनमें से एक है। इसके बिना हनुमानजी की पूजा अधूरी मानी जाती है। हनुमानजी को सिंदूर क्यों चढ़ाया जाता है, इसके पीछे कई कथाएं हैं।

 

उज्जैन. चैत्र पूर्णिमा पर हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) का पर्व मनाया जाता है। इस बार ये तिथि 6 अप्रैल, गुरुवार को भी है। हनुमानजी को प्रसन्न करने के लिए कई उपाय किए जाते हैं। हनुमानजी की पूजा में सिंदूर का काफी अधिक महत्व है। हनुमानजी का पूरा श्रृंगार सिंदूर से ही किया जाता है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार हनुमानजी को सिंदूर क्यों लगाया जाता है, इस संबंध में एक कथा बहुत प्रचलित है। आगे जानिए क्या है ये पूरी कथा...

इसलिए हनुमानजी को चढ़ाते हैं सिंदूर?
प्रचलित कथा के अनुसार, भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक होने के बाद एक दिन हनुमानजी ने देखा कि माता सीता अपनी मांग में सिंदूर लगा रही हैं। हनुमानजी ने जब इसका कारण पूछा तो देवी सीता ने बताया कि “मांग में सिंदूर लगाने से प्रभु श्रीराम की उम्र बढ़ती और उनके जीवन पर किसी तरह का कोई संकट भी नहीं आता।”
जब देवी सीता ने ये बात बताई तो हनुमानजी ने सोचा कि अगर माता के थोड़ा-से सिंदूर लगाने से श्रीराम की उम्र बढ़ती है तो मेरे पूरे शरीर पर सिंदूर लगाने से वे हमेशा के लिए अमर हो जाएंगे। यही सोचकर उन्होंने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया। इसी अवस्था में हनुमानजी रामजी के सामने चले गए। जब श्रीराम ने इसका कारण पूछा तो हनुमानजी ने उन्हें पूरी बात बता दी। पूरी बात जानकर श्रीराम बहुत प्रसन्न हुए।

Latest Videos

इसलिए भी चढ़ाते हैं सिंदूर
हनुमानजी को सिंदूर चढ़ाने के पीछे और भी कई कारण हैं। आमतौर पर हनुमानजी की प्रतिमा पत्थर की बनी होती है। इसके ऊपर सिंदूर का लेपन किया जाता है। ऐसा करने से प्रतिमा की सुरक्षा होती है। साथ ही इससे प्रतिमा का आकर्षण भी बढ़ता है। सिंदूर से लेपित प्रतिमा की पूजा करने से और भी कई शुभ फलों की प्राप्ति होती है। बार-बार सिंदूर लगाने से मूर्ति का क्षरण नहीं होता और मूल मूर्ति सुरक्षित रहती है।



ये भी पढ़ें-

Hanuman Jayanti 2023: कहां है दुनिया का वो एकमात्र मंदिर, जहां पत्नी के साथ पूजे जाते हैं हनुमानजी?


Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर मंदिर में कैसे लगती है अर्जी, सपने से कैसे पता चलता है आपकी अर्जी स्वीकार हुई या नहीं?


Hanuman Jayanti 2023: कहां है दुनिया का वो एकमात्र मंदिर, जहां पत्नी के साथ पूजे जाते हैं हनुमानजी?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

टिकट खरीद बच्चों के साथ किया सफर, PM Modi ने ऐसे किया 'नमो भारत कॉरिडोर' का उद्घाटन
महाकुंभ 2025 में बच्ची का अजब-गजब करतब । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025 में लीजिए रेगिस्तान के जहाज से घूमने का मजा, जानें खर्च और क्या मिलेगी सुविधा
महाकुंभ मेले में स्टे के लिए त्रिवेणी संगम होटल एंड रिसॉर्ट्स है परफेक्ट चॉइस, देखें Inside Video
अतीक-अशरफ के हत्यारों को महाकुंभ में मिला सम्मान, बन गए हीरो #Shorts