Bageshwar Dham Sarkar: बागेश्वर मंदिर में कैसे लगती है अर्जी, सपने से कैसे पता चलता है आपकी अर्जी स्वीकार हुई या नहीं?

hanuman jayanti 2023: वैसे तो हमारे देश में हनुमानजी के अनेक प्राचीन और प्रसिद्ध मंदिर हैं, लेकिन इन सभी में कुछ बेहद खास है। वर्तमान में बागेश्वर धाम मंदिर काफी चर्चाओं में बना हुआ है। इसे चमत्कारी मंदिर भी कहा जाता है। 

 

उज्जैन. इस बार हनुमान जयंती (hanuman jayanti 2023) का पर्व 6 अप्रैल, गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन देश के सभी हनुमान मंदिरों में विशेष आयोजन किए जाते हैं। वैसे तो हमारे देश में हनुमानजी के अनेक प्राचीन मंदिर हैं। इन सभी मंदिरों से कोई न कोई मान्यताएं व परंपरा जुड़ी हुई है, जो इसे खास बनाती है। ऐसा ही एक मंदिर बागेश्वर धाम सरकार (Bageshwar Dham Sarkar)। वर्तमान में आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के कारण ये मंदिर काफी चर्चाओं में बना हुआ है। हनुमान जयंती के मौके पर जानिए इस मंदिर से जुड़ी खास बातें…

ये है बागेश्वर धाम मंदिर का इतिहास
बागेश्वर धाम मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित है। यहां स्थित हनुमानजी की प्रतिमा को बालाजी के नाम से जाना जाता है। वैसे तो ये मंदिर काफी प्राचीन है लेकिन इसका वर्तमान स्वरूप 1986 का बताया जाता है। साल 1987 में यहां संत सेतु लालजी आए, इसके बाद यहां की प्रसिद्धि दिनोंदिन बढ़ने लगी। संत सेतुलालजी आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दादाजी थे। साल 2012 में यहां समस्याओं के निराकरण के लिए दरबार लगना शुरू हुआ। धीरे-धीरे इसकी प्रसिद्धि बढ़ती गई।

Latest Videos

कपड़े के रंग से होती है समस्या की पहचान
बागेश्वर धाम मंदिर में परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए अर्जी लगाने की परंपरा है। ये प्रक्रिया बहुत ही आसान है। इसके लिए आपको अपनी समस्या पर्ची पर लिखकर नारियल के साथ कपड़े में बांधकर परिसर में रखना होता है। खास बात ये है कि यहां आपको तीन अलग-अलग कपड़ों में बंधे नारियल दिखाई देंगे। अगर आपकी अर्जी सामान्य है तो और लाल कपड़े में नारियल बांधें, अगर विवाह से जुड़ी अर्जी है तो पीले कपड़े में और प्रेत बाधा से जुड़ी है तो काले कपड़े में बांधकर रखा जाता है।

कैसे पता करें अर्जी स्वीकार हुई या नहीं?
बागेश्वर धाम सरकार में आपके द्वारा लगाई गई अर्जी स्वीकार हुई है या नहीं, इसे पता करने की मान्यता भी काफी खास है। आचार्य धीरेंद्र शास्त्री के अनुसार, अगर अर्जी लगाने के बाद घर के किसी सदस्य को सपने में बंदर दिखाई दे तो समझना चाहिए कि आपकी अर्जी स्वीकार हो गई है। ऐसा भी कहा जाता है कि अगर आप बागेश्वर धाम जाने में असमर्थ हैं तो अपने घर के पूजा स्थल पर भी नारियल के साथ अपनी अर्जी लगा सकते हैं। ऐसा करने से भी आपकी परेशानी दूर हो सकती है।

कैसे पहुंचें बागेश्वर धाम?
- छतरपुर मध्य प्रदेश का महत्वपूर्ण शहर है। ये सड़क मार्ग द्वारा पूरे देश से जुड़ा हुआ है। ये भोपाल से लगभग 365 किमी दूर है।
- बागेश्वर धाम जाने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन छतरपुर या खजुराहो है। यहां से आपको टैक्सी या बस भी आसानी से मिल जाएगी।
- छतरपुर से सबसे नजदीक का एयरपोर्ट खजुराहो है, जो यहां से 45 किमी दूर है। यहां से भी सड़क मार्ग द्वारा बागेश्वर धाम सरकार पहुंचा जा सकता है।



ये भी पढ़ें-

Hanuman Jayanti 2023: ये हैं हनुमानजी के 5 रूप, जानें किस मनोकामना के लिए कौन रूप की पूजा करें?


Hanuman Jayanti: हनुमान चालीसा का पाठ करते समय ध्यान रखें ये 7 बातें


Hanuman Jayanti 2023: हनुमानजी सहित ये 7 भी हैं अमर, किसी को मिला श्राप तो किसी को वरदान


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025