Hanuman Jayanti 2023: हनुमानजी की पूजा करते समय कई चीजें विशेष रूप से चढ़ाई जाती हैं। कहा जाता है ये चीजें हनुमानजी को विशेष रूप से प्रिय हैं। खास मौके पर ये चीजें हनुमानजी को चढ़ाई जाएं तो बुरे दिन टल जाते हैं।
उज्जैन. इस बार हनुमान जयंती (Hanuman Jayanti 2023) का पर्व 6 अप्रैल, गुरुवार को मनाया जाएगा। इस दिन हनुमानजी की पूजा विशेष रूप से की जाती है। हनुमानजी की पूजा में कुछ चीजें विशेष रूप से चढ़ाई जाती हैं। मान्यता है कि ऐसा करने से हनुमानजी प्रसन्न होते हैं और हर दुख-तकलीफ दूर करते हैं। ये चीजें यदि किसी खास अवसर जैसे हनुमान जन्मोत्सव के दौरान चढ़ाई जाएं तो और भी शुभ रहता है। आगे जानिए कौन-सी हैं वो चीजें…
गुलाब के फूल
हनुमानजी की पूजा में वैसे तो कोई भी फूल चढ़ाया जा सकता है, लेकिन गुलाब के फूल विशेष रूप से चढ़ाए जाते हैं। हनुमानजी को गुलाब के फूलों की माला चढ़ाने की ही परंपरा है। ऐसा करने से हनुमानजी अति प्रसन्न होते हैं और भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं।
हरश्रृंगार का इत्र
हनुमानजी की पूजा में इत्र भी विशेष रूप से चढ़ाया जाता है। हिंदू धर्म में हरश्रृंगार का पौधा बहुत ही खास माना गया है। इस पौधे के फूलों से बनाया गया इत्र हनुमानजी को अतिप्रिय है। ये इत्र हनुमानजी के दोनों कांधो पर थोड़ा-थोड़ा छिड़कना चाहिए। इससे हनुमानजी की कृपा आप पर बनी रहेगी।
मीठा पान भी चढ़ाएं
हनुमानजी की पूजा में मीठा पान भी चढ़ाया जाता है। इस पान में तंबाकू, चूना या सुपारी नहीं होनी चाहिए। हनुमानजी को ये पान चढ़ाते समय ये प्रार्थना करें कि “हे प्रभु, जितनी मिठास इस पान है, उतनी ही हमारे जीवन में भी बनी रहे।”
गंगा जल से करें अभिषेक
पूजा के दौरान हनुमानजी का अभिषेक भी किया जाता है। वैसे तो किसी भी शुद्ध जल से ये कार्य किया जा सकता है, लेकिन इस जल में अगर थोड़ा-सा गंगा जल में मिला लिया जाए तो बहुत ही जल्दी शुभ फल प्राप्त होते हैं।
चूरमे का लगाएं भोग
हनुमानजी की पूजा में किसी भी तरह का भोग लगया जाता है, लेकिन शुद्ध घी से बना चूरमा हनुमानजी को अति प्रिय है। इस बात का ध्यान रखें कि चूरमा बनाते समय शुद्धता पूरी तरह से ध्यान रखना चाहिए।
ये भी पढ़ें-
6 अप्रैल को करें हनुमान चालीसा की 5 चौपाइयों का जाप, दूर होंगी परेशानी
सुख-समृद्धि के लिए 6 अप्रैल को हनुमान जयंती पर करें राशि अनुसार उपाय
Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।