Hindu Beliefs And Traditions: घर के दरवाजे पर भगवान श्रीगणेश का चित्र लगाना सही या गलत?

Ghar Ke Darwaje Par Shree Ganesh Ki Tasveer Lagay Ya Nahi: हिंदू धर्म में भगवान श्रीगणेश को प्रथम पूज्य माना गया है यानी किसी भी शुभ कार्य से पहले इनकी पूजा जरूर की जाती है। घरों में श्रीगणेश की तस्वीर लगाना भी शुभ माना जाता है।

 

Hindu Beliefs And Traditions: शुभ फल पाने के लिए घरों में देवी-देवताओं की तस्वीर लगाई जाती हैं। इसी मान्यता के चलते कुछ लोग घर के दरवाजों पर भगवान श्रीगणेश की तस्वीर लगा देते हैं। इस लेकर विद्वानों में मतभेद है। उनका कहना है कि घर के दरवाजे पर कभी भी भगवान श्रीगणेश की तस्वीर नहीं लगना चाहिए। इससे शुभ फल तो नहीं मिलते उल्टा नुकसान जरूर हो सकता है। जानें क्या है इसे लेकर मान्यता…

घर के दरवाजे पर न लगाएं श्रीगणेश के चित्र
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, घर के दरवाजे पर इसके ऊपर कभी भी भगवान श्रीगणेश की तस्वीर नहीं लगना चाहिए। इस स्थिति में भगवान श्रीगणेश का मुख घर से बाहर की ओर हो जाता है, जो ठीक नहीं है। इस स्थिति में घर में परेशानियां बनी रहती हैं।

Latest Videos

श्रीगणेश की पीठ पर अलक्ष्मी का वास
धर्म ग्रंथों के अनुसार, भगवान श्रीगणेश की पीठ पर अलक्ष्मी का वास होता है। जब हम घर के दरवाजे पर श्रीगणेश का चित्र लगाते हैं तो उनकी पीठ वाला हिस्सा घर के अंदर की होता है। इस कारण घर में अलक्ष्मी का वास हो जाता है, जिससे घर में गरीबी बनी रहती है और सेहत से जुड़ी परेशानियां भी होती हैं।

एक कारण ये भी
पं. द्विवेदी के अनुसार, जब माता पार्वती ने भगवान श्रीगणेश को उत्पन्न किया तो उन्होंने घर के दरवाजे पर उन्हें द्वारपाल नियुक्त किया और कहा कि किसी को भी अंदर न आने देना। माता के वचन का पालन करने के लिए गणेशजी ने सभी देवताओं से यु्दध किया और अंत में शिवजी ने उनका मस्तक काट दिया। इसलिए श्रीगणेश को कभी भी घर के दरवाजे पर द्वारपाल की तरह न बैठाएं। ये स्थिति ठीक नहीं होती।


ये भी पढ़ें-

Vaishakh Amawasya 2024 Kab Hai: 2 दिन रहेगी वैशाख मास की अमावस्या, कब करें श्राद्ध-किस दिन करें स्नान-दान?


अजीब मान्यता: ऐसा गांव जहां नहीं आती लड़कियों की बारात, दूसरी जगह जाकर करती पड़ती है शादी


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi