Hindu Tradition: पीपल पर जल चढ़ाते समय कौन-सा मंत्र बोलना चाहिए?

Hindu Tradition: हिंदू धर्म में पेड़-पौधों को भी देवता मानकर पूजा जाता है। पीपल भी इन वृक्षों में से एक है। पीपल को साक्षात भगवान विष्णु का ही रूप माना जाता है और ये भी कहा जाता है कि देवी लक्ष्मी का निवास इस पेड़ पर होता है।

 

Peepal Par Jal Chadate Samay Kon Sa Mantra Bolna Chahiye: पीपल के वृक्ष को हिंदू धर्म में बहुत ही पूजनीय माना गया है। पीपल से जुड़े अनेक उपाय भी लाल किताब व ज्योतिष शास्त्र में बताए गए हैं। ऐसी मान्यता है कि पीपल के वृक्ष पर रोज जल चढ़ाने से कईं तरह की परेशानियां अपने-आप ही दूर हो जाती है। हजारों लोग रोज पीपल पर जल तो चढ़ाते हैं लेकिन ऐसा करते समय कौन-सा मंत्र बोलें, ये बहुत कम जानते हैं। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी से जानें पीपल पर जल चढ़ाने का मंत्र…

पीपल पर चढ़ाते समय बोलें ये मंत्र

आयुः प्रजां धनं धान्यं सौभाग्यं सर्वसम्पदम्।
देहि देव महावृक्ष त्वामहं शरणं गतः।।

Latest Videos

अर्थ- हे महावृक्ष, मैं तेरी शरण में आया हूं। मुझे आयु, धन-धान्य और सौभाग्य प्रदान करें। यही मेरी कामना है।

क्यों पीपल को मानते हैं इतना शुभ?

पीपल को पवित्र वृक्ष मानने के पीछे साइंस भी जुड़ा हुआ है। वैज्ञानिक खोजों से पता चला है कि लगभग सभी वृक्ष दिन में ऑक्सीजन छोड़ते हैं और रात में कॉर्बन डाइ ऑक्साइड। जबकि पीपल दिन और रात दोनों समय सिर्फ ऑक्सीजन ही छोड़ता है। ऑक्सीजन के बिना जीवन संभव नहीं है। हमारे विद्वान ऋषि-मुनि ये बात जानते थे, इसलिए उन्होंने पीपल को धर्म के साथ जोड़ दिया ताकि लोग इसे काटे नहीं और इनकी पूजा करें।

Shanidev Aarti Lyrics in Hindi: कैसे करें शनिदेव की आरती? जानें पूरी विधि

 

पीपल पर जल चढ़ाने के फायदे

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि से संबधित शुभ फल पाने के लिए रोज पीपल पर जल चढ़ाने चाहिए। इससे शनिदेव प्रसन्न होते हैं।
2. प्रत्येक पूर्णिमा पर पीपल पर जल चढ़ाने से देवी लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन लाभ के योग बनते हैं।
3. पीपल को भगवान विष्णु का ही स्वरूप माना जाता है। इसलिए पीपल पर जल चढ़ाने से विष्णुजी भी प्रसन्न होते हैं।
4. गुरु ग्रह से संबंधित शुभ फल पाने के लिए भी पीपल की पूजा करनी चाहिए और जल चढ़ाना चाहिए।
5. पीपल पर रोज जल चढ़ाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।


ये भी पढ़ें-

Hindu Tradition: पूजा के लिए किस धातु के बर्तन होते हैं शुभ?


एक साल में कितनी संक्रांति होती है? जीनियस ही दे सकते हैं जवाब

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025