साल 2026 शुरू होने वाला है। इस मौके पर देश के 5 सबसे बड़े मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। जिसके चलते अभी से मंदिर समिति ने कुछ नियम बनाए हैं। इन नियमों के अंतर्गत ही भक्त दर्शन कर पाएंगे।
साल 2026 सुख-समृद्धि में गुजरे, इसके लिए अनेक लोग नए साल के शुरूआती दिनों में मंदिर दर्शन की योजना बना रहे हैं। हर साल की तरह इस बार भी देश के 5 प्रमुख मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी। इन मंदिरों में महाकाल, वैष्णो देवी, तिरुपति बालाजी, शिर्डी और अयोध्या शामिल हैं। महाकाल मंदिर में जहां नए साल पर वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे वहीं शिर्डी में खिड़की से साईं बाबा के दर्शन किए जा सकेंगे। आगे जानिए इन 5 मंदिरों में नए साल दर्शन की व्यवस्था कैसी रहेगी…
मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकाल मंदिर में 27 दिसंबर से 5 जनवरी तक वीआईपी दर्शन बंद रहेंगे। गर्भगृह में पंडित-पुजारियों के अलावा कोई भी प्रवेश नहीं कर पाएगा। जबकि आम श्रद्धालुओं के लिए सामान्य या सशुल्क 250 रुपए देकर शीघ्र दर्शन की व्यवस्था यथावत रहेगी। वहीं भस्म आरती की बात करें तो 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक ऑनालाइन बुकिंग नहीं होगी। साथ ही 1 जनवरी को आफलाइन व्यवस्था भी बंद रहेगी। भक्तजन चलित भस्मारती के दर्शन कर सकते हैं।
आंध्रा प्रदेश में स्थित तिरुपति बालाजी मंदिर में 30 दिसंबर से 1 जनवरी तक सिर्फ उन्हीं भक्तों को दर्शन की अनुमति मिलेगी जिनके पास एडवांस बुकिंग वाला वैध टोकन होगा। गौरतलब है कि 29 से 31 दिसंबर के लिए 1 लाख 89 हजार लाख दर्शन टोकन देने के बाद काउंटर बंद कर दिए गए हैं। पिछले साल हुई भगदड़ की घटना को देखते हुए मंदिर समिति ने ये निर्णय लिया है।
46
अयोध्या में पास खत्म, होटल-धर्मशाला फुल
अयोध्या में नए साल के पहले ही सभी सभी होटल और धर्मशालाएं फुल हो चुकी हैं। मंदिर समिति का अनुमान है कि 31 दिसंबर और 1 जनवरी को करीब 2 लाख भक्त यहां आ सकते हैं। यहां दर्शन के लिए 1 घंटे के एक स्लॉट में 400 पास जारी होते हैं जो एक जनवरी तक फुल हैं। मंदिर समिति का कहना है कि आधे से एक घंटे के बीच भक्तों को आसानी से रामलला के दर्शन हो सकेंगे।
56
शिर्डी में सोने की खिड़की से होंगे दर्शन
महाराष्ट्र के शिर्डी में स्थित साइं मंदिर में नए साल पर 6 लाख भक्तों के आने का अनुमान है। जिसे देखते हुए मंदिर समिति ने तय किया है कि 31 दिसंबर को मंदिर रात भर खुला रहेगा। वहीं रात को 10 बजे और सुबह 5:15 पर होने वाली आरती नहीं होगी। साईं बाबा के दर्शन के लिए एक सोने की खिड़की बनाई गई है। भक्त इसी खिड़की से साईं बाबा के मुख दर्शन कर पाएंगे।
66
वैष्णोदेवी में दर्शन के लिए कार्ड जरूरी
कटरा स्थित वैष्णो देवी मंदिर में नए साल में दर्शन के लिए नियम और सख्त कर दिए गए हैं। 31 दिसंबर और 1 जनवरी को आने वाले भक्तों को पहचान के पक्के कागजात होने पर ही रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड मिलेगा। इस कार्ड के बिना कोई भी भक्त यात्रा नहीं कर सकेगा। ये कार्ड मिलने के 10 घंटे के अंदर भी भक्तों को यात्रा शुरू करनी पड़ेगी और 24 घंटे में नीचे लौटकर आना होगा। ऐसा इसलिए किया गया है कि कोई भी भक्त बिना वजह अधिक समय तक यात्रा मार्ग पर न रूका रहे।
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi