Janmashtami Vrat Niyam: जन्माष्टमी का त्योहार 16 अगस्त के दिन मनाया जाने वाला है। इस दिन भक्त व्रत रखकर श्री कृष्ण और राधा रानी के नाम का जप करते हैं। जन्माष्टमी पर कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए।
Janmashtami Vrat:16 अगस्त के दिन जन्माष्टमी का त्योहार बेहद ही धूमधाम के साथ मनाए जाने वाला है। इस त्योहार को लेकर अभी से ही बाजारों और मंदिरों में रौनक देखने को मिल रही है। इस दिन भक्त पूरे दिन व्रती रहते हैं और भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की भक्ति में लीन रहते हैं। व्रत करते वक्त कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन पर ध्यान देना बेहद ही जरूरी होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि व्रत करने वाले भक्तों को जन्माष्टमी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
जन्माष्टमी की पूजा करने से पहले मंदिर को अच्छी तरह से साफ कर लें। मू्र्ति को स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े और आभूषण पहनाएं।
जन्माष्टमी वाले दिन भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की भक्ति में लीन रहें। ऐसा करने से आपका मन भी पवित्र रहेगा।
भले ही आप उपवास न रखें, लेकिन सुनिश्चित करें कि आपके आसपास जिसने व्रत रखा है वो किसी भी तरह से परेशान न हो।
जन्माष्टमी वाले दिन गरीबों को दान देना काफी शुभ माना जाता है। साथ ही गरीब लोगों की भी आप मदद कर सकते हैं। इससे भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी भी आप पर खुश होगीं।
कब है जन्माष्टमी का त्योहार?
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित प्रवीण द्विवेदी के मुताबिक चूंकि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि का सूर्योदय 16 अगस्तो को होगा, इसीलिए इसी दिन श्री कृष्ण का पर्व जन्माष्टमी मनाया जाएगा।