Janmashtami: व्रत के दौरान रखें 7 चीजों की सावधानियां, इन 4 कामों से मिलेगा लाभ

Published : Aug 01, 2025, 05:00 PM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 05:46 PM IST
janmashtami Vrat Niyam

सार

Janmashtami Vrat Niyam: जन्माष्टमी का त्योहार 16 अगस्त के दिन मनाया जाने वाला है। इस दिन भक्त व्रत रखकर श्री कृष्ण और राधा रानी के नाम का जप करते हैं। जन्माष्टमी पर कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन्हें आपको बिल्कुल नहीं करना चाहिए। 

 Janmashtami Vrat:16 अगस्त के दिन जन्माष्टमी का त्योहार बेहद ही धूमधाम के साथ मनाए जाने वाला है। इस त्योहार को लेकर अभी से ही बाजारों और मंदिरों में रौनक देखने को मिल रही है। इस दिन भक्त पूरे दिन व्रती रहते हैं और भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की भक्ति में लीन रहते हैं। व्रत करते वक्त कुछ चीजें ऐसी होती हैं, जिन पर ध्यान देना बेहद ही जरूरी होता है। ऐसे में आइए जानते हैं कि व्रत करने वाले भक्तों को जन्माष्टमी के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं।

ये भी पढ़ें- Janmashtami: लड्डू गोपाल को किस रंग के कपड़े न पहनाएं, जानें कौन-सा कलर रहेगा बेस्ट?

जन्माष्टमी के व्रत वाले दिन भूलकर भी न करें ये काम

  • जन्माष्टमी वाले दिन आप तामसिक भोजन का सेवन बिल्कुल भी न करें।
  • जन्माष्टमी के दिन व्रत रखते समय महिलाएं अपने बालों को खोले न रखें। पूजा के वक्त उसे बांधे रहें।
  • किसी भी जानवर को आप इस दौरान परेशान न करें। ऐसा करने से आपको पाप लग सकता है।
  • इस दिन काला वस्त्र आप न पहने। साथ ही कान्हा जी को भी न पहनाएं।
  • जन्माष्टमी में तुलसी के पत्ते का इस्तेमाल यदि आपको भोग में करना है तो एक दिन पहले तोड़कर रख दें, लेकिन जन्माष्टमी वाले दिन ऐसा न करें।
  • किसी भी गरीब व्यक्ति का अपमान न करें। ऐसा करने से आप पाप के भागीदार बन सकते हैं।
  • स्नान आदि करने के बाद ही श्री कृष्ण के लिए भोग तैयार करें।

ये भी पढ़ें- Friendship Day: श्रीकृष्ण की इस बात से रो पड़े थे सुदामा, विदाई के वक्त दिया था ये खास उपहार

जन्माष्टमी के व्रत वाले दिन क्या करें?

  •  जन्माष्टमी की पूजा करने से पहले मंदिर को अच्छी तरह से साफ कर लें। मू्र्ति को स्नान आदि करने के बाद साफ कपड़े और आभूषण पहनाएं।
  • जन्माष्टमी वाले दिन भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी की भक्ति में लीन रहें। ऐसा करने से आपका मन भी पवित्र रहेगा।
  • भले ही आप उपवास न रखें, लेकिन सुनिश्चित करें कि आपके आसपास जिसने व्रत रखा है वो किसी भी तरह से परेशान न हो।
  • जन्माष्टमी वाले दिन गरीबों को दान देना काफी शुभ माना जाता है। साथ ही गरीब लोगों की भी आप मदद कर सकते हैं। इससे भगवान श्री कृष्ण और राधा रानी भी आप पर खुश होगीं।

कब है जन्माष्टमी का त्योहार?

उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पंडित प्रवीण द्विवेदी के मुताबिक चूंकि भाद्रपद कृष्ण अष्टमी तिथि का सूर्योदय 16 अगस्तो को होगा, इसीलिए इसी दिन श्री कृष्ण का पर्व जन्माष्टमी मनाया जाएगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 6 दिसंबर 2025: बुध बदलेगा राशि, कब से कब तक रहेगा अभिजीत मुहूर्त? जानें डिटेल
घर में हो तुलसी का पौधा तो न करें ये 5 गलतियां, वरना पछताएंगे