Jyeshtha Purnima 2024 Kab Hai: 2 दिन रहेगी ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा, किस दिन करें व्रत और कब करें स्नान दान?

Jyeshtha Purnima 2024 Date: हिंदू धर्म ग्रंथों और ज्योतिष शास्त्र में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। इस तिथि के देवता चंद्रमा हैं। इस तिथि पर पवित्र नदी में स्नान करने और गरीबों को दान करने का विशेष महत्व है।

 

Manish Meharele | Published : Jun 13, 2024 8:09 AM IST

Jyeshtha Purnima 2024 Kab Hai: ज्योतिष शास्त्र में कुल 16 तिथियां बताई गई हैं, पूर्णिमा भी इनमें से एक है। इस तिथि का महत्व धर्म ग्रंथों में भी बताया गया है। पूर्णिमा तिथि के देवता चंद्रदेव हैं। पूर्णिमा तिथि से जुड़ी कईं परंपराएं भी हैं जैसे इस दिन पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए और जरूरतमंदों को दान करना चाहिए। इस दिन व्रत करने का भी विशेष महत्व है। इस बार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा एक नहीं बल्कि 2 दिन रहेगी, जिससे ये कन्फ्यूजन हो रहा है कि किस दिन व्रत करें और किस दिन स्नान-दान? आगे जानिए कब है ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा…

कब हैं ज्येष्ठ मास 2024 की पूर्णिमा? (Kab Hai Jyeshtha Purnima 2024)
पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ मास के पूर्णिमा तिथि 21 जून, शुक्रवार की सुबह 07 बजकर 32 मिनिट से शुरू होगी, जो अगले दिन यानी 22 जून, शनिवार की सुबह 06 बजकर 37 मिनिट तक रहेगी। इस तरह ये तिथि एक नहीं बल्कि 2 दिन रहेगी। इन दोनों ही दिनों में पूर्णिमा तिथि से मान्यताओं और पंरपराओं का पालन किया जाएगा।

Latest Videos

कब करें ज्येष्ठ पूर्णिमा 2024 का व्रत? (Kab Kare Jyeshtha Purnima 2024 Vrat)
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, पूर्णिमा तिथि का व्रत चंद्रोदय की स्थिति देखकर किया जाता है। चूंकि ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि का चंद्रोदय 21 जून, शुक्रवार को होगा, इसलिए इसी दिन व्रत करना शास्त्र सम्मत रहेगा। इस दिन शुभ, शुक्ल, चर और सुस्थिर नाम के 4 शुभ योग बनेंगे, जिसके चलते इस तिथि का महत्व और भी बढ़ गया है।

कब करें ज्येष्ठ पूर्णिमा 2024 का स्नान-दान? (Kab Kare Jyeshtha Purnima 2024 Snan-Dan)
ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, किसी भी तिथि से संबंधित स्नान-दान सूर्योदय को देखकर किया जाता है। चूंकि ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि का सूर्योदय 22 जून, शनिवार को होगा, इसलिए इसी दिन स्नान-दान का विशेष महत्व रहेगा। इस दिन शुक्ल, ब्रह्म, गद और मातंग नाम के 4 शुभ योग रहेंगे। इन शुभ योगों में किया गया स्नान-दान विशेष फल देने वाला रहेगा।


ये भी पढ़ें-

Mahesh Navami 2024: महेश नवमी पर कौन-सा मंत्र बोलकर करें शिवजी की पूजा? जानें शुभ मुहूर्त और आरती


Gayatri Jayanti 2024 Date: गायत्री मंत्र के जाप से दूर हो सकती हैं आपकी परेशानियां, जानें इसके 5 फायदे


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts