Vikram Samvat 2081: कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष 2081, कौन होगा इस साल का राजा-कौन बनेगा मंत्री?

Published : Mar 21, 2024, 10:40 AM ISTUpdated : Apr 05, 2024, 01:29 PM IST
Vikram-Samvat-2081

सार

Kab Shuru Hoga Vikram Samvat 2081: चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से हिंदू नववर्ष की शुरूआत होती है। इसे विक्रम संवत या संवत्सर कहा जाता है। ज्योतिषियों के अनुसार हर साल का एक राजा और मंत्री भी होता है। इसका प्रभाव पूरे साल बना रहा है।  

Hindu Nav Varsh 2081: हर साल चैत्र मास के शुक्ल पक्ष के पहले दिन से हिंदू नववर्ष शुरू होता है। इसे विक्रम संवत कहा जाता है। इस बार विक्रम संवत 2081 शुरू होगा। ज्योतिषियों के अनुसार, हर हिंदू वर्ष का एक विशेष नाम होता है, साथ ही इस वर्ष का एक राजा और मंत्री भी होता है। राजा और मंत्री का प्रभाव पूरे साल बना रहता है और इसके शुभ-अशुभ फल भी देश पर पड़ता है। जानें इस बार कब से शुरू होगा हिंदू नववर्ष और कौन बनेगा राजा-मंत्री…

कब से शुरू होगा विक्रम संवत 2081? (When will Vikram Samvat 2081 start?)
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार, इस बार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 9 अप्रैल, मंगलवार को रहेगी यानी इसी दिन से हिंदू नववर्ष 2081 की शुरूआत होगी। इसी दिन से चैत्र नवरात्रि भी शुरू होगी और गुड़ी पड़वा उत्सव भी मनाया जाएगा। ज्योतिषियों के अनुसार, इस हिंदू नववर्ष का नाम पिंगल है। चूंकि ये नववर्ष मंगलवार से शुरू हो रहा है, इसलिए इसका राजा मंगल और मंत्री शनिदेव रहेंगे।

देश-दुनिया में होगा ये असर
ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, चूंकि हिंदू नववर्ष के राजा मंगल हैं, इसलिए इस साल में आगजनी की बड़ी घटनाएं हो सकती हैं। वहीं पूरी दुनिया में अराजकता का माहौल रहेगा। पड़ोसी देशों में तनाव की स्थिति बनी रहेगी। साथ ही बम कांड, उग्र व हिंसक प्रदर्शन, वायुयान की बड़ी दुर्घटनाएं होने के योग इस साल बन रहे हैं। वहीं शनि के मंत्री होने से कहीं-कहीं सत्ता पक्ष निरंकुश हो सकता है और कहीं प्रजा दुखी रहेगी।

ये शुभ फल भी मिलेंगे
ज्योतिषिचार्य पं. शर्मा ने ये भी कहा कि हिंदू नववर्ष 2081 में वर्षा अच्छी होगी और प्रजा सुखी और संपन्न होगी। रस वाले पदार्थ जैसे गन्ना आदि की फसल का उत्पादन अच्छा होगा। जनता का प्रभाव सत्ता पक्ष का काफी असर रहेगा। देश में धर्म से संबंधित काम अधिक होंगे। विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं का प्रभाव बढ़ेगा और बड़े पदों पर नियुक्तियां होंगी।


ये भी पढ़ें-

Masan Holi 2024: काशी जलती चिताओं के बीच कब खेली जाएगी ‘मसान होली’, क्यों खास है ये परंपरा? जानें हर बात


Chandra Grahan 2024: चंद्र ग्रहण में प्रेग्नेंट महिलाएं न करें ये 5 काम, लापरवाही पड़ सकती है भारी


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories

Chankya Niti: इन 4 चीजों से कभी नहीं भरता मन, हमेशा लगता है कम
Basant Panchami 2026: कब है वसंत पंचमी, 22 या 23 जनवरी? जानें सही डेट