Kalka Ji Mandir Delhi: ग्रहण में भी बंद नहीं होता दिल्ली का कालकाजी मंदिर, श्रीकृष्ण-पांडवों ने की थी पूजा!

kalkaji mandir news today: बीती रात दिल्ली के कालकाजी मंदिर में हादसे के दौरान 17 लोग घायल और 1 महिला की मौत हो गई। ये हादसा मंच गिरने के कारण हुआ। दिल्ली का ये मंदिर काफी प्राचीन है और यहां रोज हजारों लोग दर्शन करने आते हैं।

 

Kalkaji Mandir Hadasa: दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में बीती रात हुए हादसे में 17 लोग घायल हो गए, वहीं 1 महिला की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि 27 जनवरी को यहां जागरण का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें आयोजकों ने मशहूर सिंगर बी प्राक को बुलाया था। इस दौरान मंच पर ज्यादा लोग चढ़ गए, जिससे वह गिरा गया और इसके नीचे काफी लोग दब गए। आगे जानिए क्यों खास है दिल्ली का कालकाजी मंदिर…

दिल्ली के प्रसिद्ध मंदिरों में से एक
दिल्ली में कालकाजी मंदिर लोटस टेंपल और इस्कॉन के नजदीक स्थित है। यहां रोज हजारों लोग दर्शन करने आते हैं। ये मंदिर कालका देवी को समर्पित है। नवरात्रि व अन्य विशेष मौकों पर यहां भक्तों की भीड़ उमड़ती है। ये मंदिर दिल्ली के प्रसिद्ध स्थानों में से एक है। वैसे तो ये मंदिर काफी प्राचीन है, लेकिन वर्तमान जो मंदिर यहां स्थित है, उसका निर्माण बाबा बालकनाथ ने मुगल काल के दौरान करवाया था। बाद में हिंदुओं ने मिलकर इस मंदिर के आस-पास दीवारें, धर्मशाला आदि का निर्माण करवाया।

Latest Videos

श्रीकृष्ण ने पांडवों के साथ की थी पूजा
मान्यता है कि द्वापर युग में इसी कालका मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण और पांडवों ने युद्ध से पहले मां कालका की पूजा कर उन्हें प्रसन्न किया था। बाद में बाबा बालकनाथ ने यहां तपस्या की और उन्हें देवी के दर्शन भी यहीं हुए थे। इस मंदिर का निर्माण ईंट तथा संगमरमर के पत्थरों से हुआ है। गर्भ गृह में माता का शक्ति पीठ विराजमान है।

ये है कालकाजी मंदिर की विशेषता
कालकाजी के इस मंदिर में कुल 12 दरवाजे बनाए गए हैं जो 12 महीनों का प्रतीक माने जाते हैं। हर दरवाजे के पास माता के विभिन्न स्वरूपों के चित्र बनाए गए हैं। मंदिर की परिक्रमा करते समय 36 मातृकाओं (हिन्दी वर्णमाला के अक्षर) के चिह्न दिखाई देते हैं। मान्यता है कि ग्रहण के दौरान सभी ग्रह इन 36 मातृकाओं के अधीन होते हैं, यही कारण है कि जब ग्रहण के दौरान सभी मंदिर बंद हो जाते हैं, उस समय भी ये मंदिर खुला रहता है।


ये भी पढ़ें-

कैसे सजीव हो गई राम लला की प्रतिमा? प्रेमानंद महाराज ने बताया रहस्य


बॉलीवुड सिंगर को देखने उमड़ी भीड़, वीआईपी मंच टूटने से बड़ा हादसा, महिला की मौत-17 घायल


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport