सार
दिल्ली के कालकाजी मंदिर पर हो रहे जागरण के दौरान मंच गिरने से भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
Delhi Kalkaji Temple. दिल्ली के कालकाजी मंदिर पर हो रहे जागरण के दौरान मंच गिरने से भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक महिला की मौत हो गई है, जबकि डेढ़ दर्जन लोग घायल हो गए हैं। घायलों को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि बॉलीवुड के एक मशहूर सिंगर को देखने के लिए ज्यादा भीड़ हो गई जिसकी वजह से यह हादसा हो गया।
कालकाजी मंदिर में चल रहा था जागरण
दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में बीती रात जागरण का भव्य कार्यक्रम चल रहा था। बताया जा रहा है कि रात करीब 12 बजे के आसपास मंच पर ज्यादा लोगों की भीड़ हो गई जिसकी वजह से मंच चरमराकर गिर गया। इससे वहां पर भगदड़ जैसा माहौल बन गया। दिल्ली पुलिस की मानें तो जागरण का कार्यक्रम देखने के लिए करीब डेढ़ हजार से ज्यादा लोग मौके पर पहुंचे थे। वहीं पर वीआईपी लोगों के लिए अलग से मंच बनाया गया था लेकिन जब भीड़ ज्यादा हुई तो लोग वीआईपी मंच पर भी चढ़ गए जिससे मंच टूट गया। इस हादसे में मंच पर बैठे 17 लोग घायल हो गए हैं जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है।
45 वर्षीय महिला की हो गई मौत
दिल्ली के कालकाजी मंदिर में हुए हादसे में एक महिला की मौत हो गई है जिसकी उम्र करीब 45 वर्ष बताई जा रही है। पुलिस ने बताया है कि महिला की पहचान नहीं हो पाई है और उसकी फोटो सर्कुलेट की जा रही है। जानकारी के अनुसार जागरण में मशहूर बॉलीवुड सिंग बी प्राक पहुंचे थे, जिन्हें देखने और सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई थी। यही वजह रही कि भीड़ बेकाबू हो गई और वहां भगदड़ मच गई। फिलहाल आयोजकों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है।
यह भी पढ़ें
दिल्ली की गलियों में खूनी तांडव: सरेआम 4 लोगों ने युवक को चाकूओं से गोदा फिर मारी गोली