हिंदू कैलेंडर दिसंबर 2024: खर मास कब से? जानें पूरे महीने के त्योहारों की डिटेल

December 2024 Festival Calendar: साल 2024 का अंतिम महीने दिसंबर में कईं प्रमुख व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे। साथ ही इस महीने में खर मास भी रहेगा, जिसके चलते शुभ कार्य जैसे विवाह आदि नहीं हो पाएंगे।

 

December 2024 Festival List: साल 2024 का बाहरवां महीना दिसंबर बहुत ही खास रहेगा। इस महीने में कईं प्रमुख व्रत-त्योहार मनाए जाएंगे और साथ ही इसी महीने से खर मास भी शुरू होगा, जो जनवरी 2025 तक रहेगा। दिसंबर 2024 का ये महीना हिंदू पंचांग के अगहन और पौष मास के अंर्तगत रहेगा। आगे जानिए दिसंबर 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी लिस्ट…

जानें दिसंबर 2024 के व्रत-त्योहारों की पूरी डिटेल (Details of festivals of December 2024)

1 दिसंबर, रविवार- स्नानदान अमावस्या
4 दिसंबर, बुधवार- विनायकी चतुर्थी व्रत
6 दिसंबर, शुक्रवार- विवाह पंचमी
7 दिसंबर, शनिवार चम्पा षष्ठी
8 दिसंबर, रविवार- नंदा सप्तमी
11 दिसंबर, बुधवार- मोक्षदा एकादशी
13 दिसंबर, शुक्रवार- प्रदोष व्रत, अनंग त्रयोदशी
14 दिसंबर, शनिवार- व्रत पूर्णिमा
15 दिसंबर, रविवार- स्नान-दान पूर्णिमा
16 दिसंबर, सोमवार- धनु संक्रांति, खर मास आरंभ
18 दिसंबर, मंगलवार- गणेश चतुर्थी व्रत
23 दिसंबर, सोमवार- रुक्मिणी अष्टमी
26 दिसंबर, गुरुवार- सफला एकादशी
27 दिसंबर, शुक्रवार- सुरुप द्वादशी
28 दिसंबर, शनिवार- प्रदोष व्रत
29 दिसंबर, रविवार- शिव चतुर्दशी व्रत
30 दिसंबर, सोमवार- सोमवती अमावस्या, पौषी अमावस्या

Latest Videos

कब से शुरू होगा खर मास?

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सूर्य गुरु ग्रह की राशि धनु में प्रवेश करता है तो खर मास शुरू हो जाता है। ये खर मास पूरे एक महीना का रहता है। इस बार सूर्य 16 दिसंबर, सोमवार को धनु राशि में प्रवेश करेगा। इस राशि में सूर्य 14 जनवरी 2025 तक रहेगा। इस पूरे समय को खर मास कहा जाएगा। इस दौरान कोई भी शुभ कार्य जैसे विवाह, मुंडन और गृह प्रवेश नहीं किया जाएगा।

दिसंबर 2024 शुभ मुहूर्त (December 2024 Shubh Muhurat)

खर मास शुरू होने से पहले यानी 16 दिसंबर से पूर्व इस महीने में विवाह आदि शुभ कार्य किए जा सकते हैं। इन शुभ मुहूर्त की जानकारी इस प्रकार है-
विवाह शुभ मुहूर्त- 2, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 13, 14, 15
नामकरण शुभ मुहूर्त- 5, 11, 18, 25, 26
अन्नप्राशन शुभ मुहूर्त- 5, 6, 18, 25
जीर्ण गृह प्रवेश- 6, 7


ये भी पढ़ें-

Chankya Niti: किन 5 जगहों पर अधिक समय न रहें? जितनी जल्दी हो छोड़ दें


Lal Kitab Upay: लाल किताब के 4 उपाय बचा सकते हैं बार-बार होने वाली बीमारियों से


Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
झांसी अग्निकांड: कमिश्नर की जांच में सामने आ गई आग लगने की वजह, लिस्ट भी हुई जारी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम