सार
Lal Kitab Ke Upay: अगर घर में एक के बाद एक सदस्य लगातार बीमार होते रहतें हैं तो इसके पीछे कईं कारण हो सकते हैं जैसे ग्रह दोष या वास्तु दोष आदि। इन दोषों को दूर करने के लिए लाल किताब के कुछ उपाय करने चाहिए।
Lal Kitab Ke Upay: कई बार देखने में आता है कि कुछ परिवारों के लोग लगातार बीमार रहते हैं यानी एक सदस्य ठीक होता है तो दूसरा बीमार हो जाता है। देखने में ये बात साधारण लगे लेकिन इसके पीछे कई कारण हो सकते हैं जैसे ग्रह दोष और वास्तु दोष आदि। इन दोषों को दूर करने के लिए लाल किताब में कईं ज्योतिषिय उपाय बताए गए हैं। इन उपायों को करने आपकी ये समस्या दूर हो सकती है। ये उपाय इस प्रकार हैं…
सफाईकर्मी को दें पैसें
घर में जिस व्यक्ति की सेहत बार-बार खराब होती रहती है। महीने की किसी भी चतुर्दशी तिथि की रात उसके सिरहाने यानी तकिए के नीचे 11 या 21 रूपए रख दें और अगली सुबह वो पैसे किसी सफाईकर्मी को दे दें। चतुर्दशी तिथि के बारे में आप अपने आस-पास किसी विद्वान से पूछ सकते हैं।
हड्डी से जुड़ी समस्या हो तो
अगर घर में किसी सदस्य को हड्डियों से जुड़ी समस्या बार-बार होती है या जोड़ों में दर्द बना रहता है तो समझ लीजिए उससे शनिदेव नाराज है क्योंकि इस तरह की समस्या शनिदेव के कारण ही होती है। इसके लिए प्रत्येक शनिवार को शनिदेव की पूजा करें और काली गाय को रोटी खिलाएं।
बार-बार हो खून से जुड़ी बीमारी
अगर घर में किसी सदस्य को बार-बार खून से संबंधित बीमारी होती है तो इसका कारण मंगल ग्रह हो सकता है। मंगल जब किसी दूसरे ग्रह के साथ अशुभ योग बनाता है तो ऐसी स्थिति बनती है। इसके बचने के लिए मंगल ग्रह के मंत्रों का जाप करें और लाल मसूर, लाल वस्त्र आदि चीजों का दान करें।
अमावस्या पर करें श्राद्ध और दान
कईं बार पितृ दोष के कारण भी घर के लोगों की सेहत में अशुभ परिणाम देखने को मिलते हैं। इससे बचने के लिए प्रत्येक महीने की अमावस्या तिथि को पितृों की शांति के लिए श्राद्ध करें और जरूरतमंदों को भोजन, अनाज आदि चीजों का दान करें। इससे भी आपकी परेशानी दूर हो सकती है।
ये भी पढ़ें-
Mahabharat Fact: कौन थे कौरवों के 5 सेनापति? एक आज भी है जीवित
Chankya Niti: इन 3 कामों में शर्म करना यानी अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारना
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।