
In which cities Kumbh is held: 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ मेला शुरू हो चुका है, जो 26 फरवरी तक रहेगा। लगभग 45 दिन चलने वाले इस सबसे बड़े धार्मिक मेले में 40 करोड़ से ज्यादा लोग पवित्र संगम स्थान पर डुबकी लगाएंगे। प्रयागराज के बाद अगला कुंभ मेला कहां और कब लगेगा, इसके बारे में भी सभी जानना चाहते हैं। आगे जानिए देश के किन शहरों पर कब लगेगा कुंभ मेला…
Maha Kumbh 2025: क्या है ‘बैटल ऑफ ज्ञानवापी’, नागाओं ने कब-कब उठाए हथियार?
प्रयागराज के बाद अगला कुंभ मेला 2027 में महाराष्ट्र के नासिक में लगेगा। ये कुंभ मेला 17 अगस्त मंगलवार को श्रावण महीने के अंतिम दिन यानी श्रावण पूर्णिमा से शुरू होगा, जो एक महीने तक चलेगा। कुंभ मेले के पहले दिन रक्षाबंधन पर्व भी मनाया जाएगा। इस दौरान लोग गोदावरी नदी के तट पर स्नान कर पवित्र डुबकी लगाएंगे। नासिक भारत के प्रमुख धार्मिक शहरों में से एक है। नासिक में त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग भी है।
नासिक के बाद अगला कुंभ मेला 2028 में मध्य प्रदेश के उज्जैन में लगेगा। ये कुंभ मेला चैत्र मास की पूर्णिमा से शुरू होगा यानी 9 अप्रैल से। ये कुंभ मेला वैशाख मास की पूर्णिमा तक रहेगा। इस दौरान लोग पवित्र क्षिप्रा नदी में डुबकी लगाएंगे। उज्जैन कुंभ के दौरान क्षिप्रा नदी के रामघाट पर स्नान करने का विशेष महत्व है। उज्जैन में महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग स्थापित है। साथ ही यहां हरसिद्धि शक्तिपीठ भी है।
प्रयागराद, नासिक और उज्जैन के अलावा हरिद्वार में भी कुंभ मेला हर 12 साल में लगता है। साल 2033 में हरिद्वार में कुंभ मेला लगेगा। ये कुंभ मेला 14 अप्रैल से शुरू होगा, जो 15 मई तक रहेगा। एक महीने चलने वाले इस कुंभ मेले में लोग पवित्र गंगा नदी में स्नान करेंगे। ये पूर्ण कुंभ होगा। हरिद्वार को भगवान विष्णु का नगर भी कहा जाता है।
ये भी पढ़ें-
प्रयागराज महाकुंभ 2025 के कितने स्नान शेष? डायरी में नोट करें सभी की डेट
साधु अपने नाम के साथ क्यों लगाते हैं ‘गिरी-पुरी’, कैसे तय होता है ये ‘सरनेम’?
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों व विद्वानों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।