Mahakal Temple Ujjain: सावन में ऐसी रहेगी महाकाल मंदिर में दर्शन व्यवस्था, आने से पहले जरूर जान लें

Published : Jun 26, 2023, 09:50 AM ISTUpdated : Jun 26, 2023, 09:51 AM IST
Mahakaal-templeUjjain-dates-in-sawan

सार

Mahakaal Temple Ujjain: सावन मास शुरू होते ही उज्जैन के महाकाल मंदिर के गर्भगृह में भक्तों के प्रवेश पर रोक लग जाएगी। इस दौरान और भी कई नियमों का पालन भक्तों को करना पड़ेगा। सावन में दर्शन व्यवस्था सुचारू रखने के लिए मंदिर समिति ने ये निर्णय लिया है। 

उज्जैन. 25 जून, रविवार को महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में सावन-भादौ मास में महाकाल मंदिर (Mahakaal Temple Ujjain) में व्यवस्थाओं को लेकर कई बड़े निर्णय लिए गए। मंदिर समिति द्वारा आयोजित श्रावण महोत्सव (shravan festival 2023 Ujjain) में इस बार क्या खास रहेगा, इस पर Yr विद्वानों ने अपनी-अपनी राय व्यक्त की। सबसे बड़ा निर्णय ये लिया गया कि सावन के दौरान भक्तों को मंदिर के गर्भगृह के प्रवेश पर रोक रहेगी। आगे जानिए सावन में यदि आप महाकाल मंदिर आना चाहते हैं तो कैसे सुगमता से दर्शन कर सकते हैं…

70 दिन तक महाकाल गर्भगृह में प्रवेश पर रोक (Mahakal Darshan system in Sawan)
महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में ये निर्णय लिया गया कि सावन मास में भक्तों को महाकाल गर्भगृह में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। ये नियम 4 जुलाई से लागू होगा, जो 11 सितंबर तक रहेगा, यानी लगभग 70 दिनों तक। श्रावण महोत्सव का आयोजन 8 जुलाई से 9 सितंबर तक होगा। महोत्सव में राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

ऐसी रहेगी महाकाल की दर्शन व्यवस्था... (Sawan Mai Kese kare mahakal darshan)
- सावन मास के दौरान सामान्य दर्शनार्थी महाकाल लोक से मंदिर में प्रवेश कर पाएंगे। यहां नए फैसेलिटी-2 से होकर पुराने फैसेलिटी से होते हुए नई टनल या टनल की छत से ये कार्तिकेय मंडपम तक जाकर बाबा महाकाल के दर्शन कर सकते हैं।
- सशुल्क दर्शन व्यवस्था यानी 250 रुपए का टिकट लेकर भक्त बड़े गणेश मंदिर के सामने से 4 नंबर गेट से होते हुए सभा मंडप में प्रवेश करेंगे। यहां वे सुगमता से दर्शन कर पाएंगे।
- सावन मास के दौरान यदि कोई वीआईपी मंदिर में दर्शन करने आता है तो उसे गेट नंबर 1 यानी महाकाल प्रशासनिक कार्यालय के सामने से मंदिर में प्रवेश दिया जाएगा।
- वीवीआईपी यानी अति विशिष्ट लोगों के लिए मंदिर में प्रवेश की व्यवस्था निर्माल्य गेट से रहेगी।
- महाकाल का जलाभिषेक करने आने वाले कावड़ यात्रियों के लिए मंगलवार से शुक्रवार तक जलाभिषेक के लिए प्रवेश की व्यवस्था गेट नं. 1 व 4 से की जाएगी।

मनाया जाएगा 18वां श्रावण महोत्सव
हर साल की तरह इस साल भी महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्रावण महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस आयोजन का ये 18वां साल रहेगा। श्रावण महोत्सव 8 जुलाई से 9 सितंबर तक मनाया जाएगा। महोत्सव के दौरान इस बात का विशेष ध्यान रखा जाएगा कि राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ स्थानीय प्रतिभाओं को भी मंच से मौका दिया जाए।


ये भी पढ़ें-

Sawan 2023 Festival List: 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा सावन, जानें कब, कौन-सा त्योहार मनाया जाएगा?


Raksha Bandhan 2023: पंचक और भद्रा का साए में मनाया जाएगा रक्षाबंधन पर्व, जानें सही डेट और शुभ-अशुभ योग


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi

Recommended Stories

Chandra Grahan 2026: क्या होली पर होगा चंद्र ग्रहण? जानें सच या झूठ
Makar Sankranti 2026 Muhurat: दोपहर बाद शुरू होगा मकर संक्रांति का मुहूर्त, यहां नोट करें टाइम