Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर करें देवी पार्वती की भी पूजा, दूर होंगी परेशानियां और चमक उठेगी किस्मत

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर भगवान शिव की पूजा तो होती ही है, साथ ही अगर देवी पार्वती की पूजा भी विशेष रूप से की जाए तो वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है और परेशानियां दूर होती हैं।

 

उज्जैन. महाशिवरात्रि वैसे तो भगवान शिव की पूजा का दिन है, लेकिन इस दिन देवी पार्वती की पूजा भी विशेष रूप से करना चाहिए। ऐसा करने से वैवाहिक जीवन की परेशानियां दूर होती हैं और साथ ही साथ भाग्योदय भी होता है। शक्ति के बिना शिव की भक्ति अधूरी है, इसलिए महाशिवरात्रि पर की गई देवी पार्वती की पूजा विशेष फल देने वाली मानी गई है। आगे जानिए देवी पार्वती की पूजा विधि और आरती…

इस विधि से करें देवी पार्वती की पूजा (Devi Parvati Ki Puja Vidhi)
- देवी पार्वती की पूजा से पहले स्नान आदि करने के बाद हाथ में जल और चावल लेकर व्रत-पूजा का संकल्प लें। जैसा व्रत आप करना चाहते हैं, उसी के अनुरूप संकल्प लेना चाहिए। संकल्प के दौरान या मंत्र बोलें-
गौरी मे प्रीयतां नित्यं अघनाशाय मंगला। सौभाग्यायास्तु ललिता भवानी सर्वसिद्धये।।
अर्थ - गौरी नित्य मुझ पर प्रसन्न रहें, मंगला मेरे पापों का नाश करें। ललिता मुझे सौभाग्य प्रदान करें और भवानी मुझे सब सिद्धियां प्रदान करें।
- इसके बाद घर में किसी साफ स्थान पर देवी पार्वती की प्रतिमा या चित्र स्थापित कर पूजा शुरू करें। देवी के चित्र पर फूल माला चढ़ाएं और कुमकुम की बिंदी लगों। इसके बाद शुद्ध घी का दीपक जलाएं।
- माता पार्वती को सुहाग की सामग्री जैसे लाल चूड़ियां, लाल चुनरी, कुमकुम, मेहंदी, हल्दी आदि चीजें एक-एक करके चढ़ाते रहें। इसके बाद ये चीजें किसी जरूरतमंद सुहागिन महिला को दान कर दें।
- देवी पार्वती का अभिषेक भी करें। स्वयं ये काम न कर पाएं तो किसी योग्य ब्राह्मण की सहायता भी ले सकती हैं। अभिषेक हल्दी मिश्रित जल से करें तो वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहता है।
- वैसे तो देवी को किसी भी वस्तु का भोग लगा सकते हैं, लेकिन विशेष रूप गाय के दूध से बनी खीर का भोग लगाना चाहिए। बाद में ये प्रसाद परिवार के लोगों को मिलकर खाना चाहिए। इससे सुख-समृद्धि बनी रहती है। अंत में आरती करें।

Latest Videos

ये हैं मां पार्वती आरती (Devi Parvati Ki Aarti)
जय पार्वती माता,
जय पार्वती माता
ब्रह्मा सनातन देवी,
शुभ फल की दाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
अरिकुल कंटक नासनि,
निज सेवक त्राता,
जगजननी जगदम्बा,
हरिहर गुण गाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
सिंह को वहान साजे,
कुंडल है साथा,
देव वधू जस गावत,
नृत्य करत ता था ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
सतयुग रूप शील अतिसुंदर,
नाम सती कहलाता,
हेमाचंल घर जन्मी,
सखियाँ संगराता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
शुम्भ निशुम्भ विदारे,
हेमाचंल स्थाता,
सहस्त्र भुजा तनु धरिके,
चक्र लियो हाथा ।
॥ जय पार्वती माता... ॥
सृष्टि रूप तुही है जननी,
शिव संग रंगराता,
नन्दी भृंगी बीन लही,
सारा जग मदमाता ।
॥ जय पार्वती माता... ॥


ये भी पढ़ें-

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर उज्जैन में बनेगा दीपक जलाने का विश्व रिकार्ड, इतने हजार लीटर लगेगा तेल और इतने क्विंटल कपूर

Mahashivratri 2023: रुद्रप्रयाग के इस मंदिर में हुआ था शिव-पार्वती का विवाह, आज भी मिलते हैं प्रमाण


Mahashivratri Ke Upay: ये हैं महाशिवरात्रि के 10 उपाय, जो कर सकते हैं आपकी हर इच्छा पूरी



Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
Google CEO सुंदर पिचाई ने Donald Trump को किया फोन, बीच में शामिल हो गए Elon Musk और फिर...
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक