Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि पर करें व्रत-उपवास तो ध्यान रखें ये 3 बातें, तभी मिलेगा शिव पूजा का संपूर्ण फल

Mahashivratri 2023: महाशिवरात्रि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए मनाया जाने वाला सबसे प्रमुख त्योहार है। इस बार ये त्योहार 18 फरवरी, शनिवार को मनाया जाएगा। इस दिन भक्तजन शिवजी की कृपा पाने के लिए व्रत-उपवास भी करते हैं।

 

उज्जैन. हिंदू धर्म में व्रत-उपवास का विशेष महत्व है। कई विशेष त्योहारों पर भगवान की कृपा पाने के लिए उपवास करने की परंपरा है। महाशिवरात्रि (Mahashivratri 2023) भी इन त्योहारों में से एक है। इस बार ये पर्व 18 फरवरी, शनिवार को मनाया जाएगा। मान्यता है कि महाशिवरात्रि पर उपवास करने से शिवजी प्रसन्न होते हैं और अपने भक्तों की हर कामना पूरी करते हैं। महाशिवरात्रि का उपवास करते समय कुछ बातों का विशेष रूप से ध्यान रखना चाहिए, नही तो उपवास का संपूर्ण फल नहीं मिल पाता। आगे जानिए महाशिवरात्रि व्रत में किन बातों का ध्यान रखें…

पहले संकल्प लें फिर उपवास करें
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, किसी भी व्रत-उपवास या पूजा से पहले संकल्प लेना बहुत जरूरी है। इसके लिए सुबह स्नान आदि करने के बाद हाथ में थोड़ा सा जल और चावल के दाने लें और शिवजी की प्रतिमा के सामने बैठकर जैसा व्रत आप करना चाहते हैं वैसे संकल्प करें। जैसे अगर आप व्रत के दौरान एक समय भोजन करना चाहते हैं तो वैसा संकल्प लें और यदि आप निराहार व्रत करना चाहते हैं तो वैसा संकल्प लें। अगर आपकी कोई कामना है तो इसके बारे में भी संकल्प के दौरान बोल सकते हैं।

Latest Videos

मन से भी सात्विक आचरण करें
व्रत का अर्थ सिर्फ भोजन से नहीं बल्कि आचरण से भी है। महाशिवरात्रि पर व्रत के दौरान मन भी पूरी तरह से सात्विक रहना चाहिए यानी किसी तरह का कोई बुरा विचार मन में न लाएं। धर्म ग्रंथों के अनुसार, बुरे काम तीन तरीकों से होता हैं- मन, वचन और कर्म से। यानी न तो मन में किसी के प्रति गलत बातें सोचें न हीं किसी के बारे में गलत बोलें और न ही किसी के साथ गलत व्यवहार करें। इस तरह महाशिवरात्रि पर सात्विक आचरण करते हुए व्रत पूर्ण करें।

मन ही मन शिवजी का ध्यान करते रहें
महाशिवरात्रि पर व्रत-उपवास के दौरान मन ही मन शिवजी का ध्यान करते रहें। संभव हो तो रात्रि जागरण भी करें। धर्म ग्रंथों के अनुसार, जो व्यक्ति महाशिवरात्रि की रात को जागकर चारों प्रहर शिवजी की पूजा करते हैं, उसे पूरे साल की गई शिवपूजा के समान फल मिलता है। यानी दिन भर अपने संकल्प के लिए व्रत-उपवास करें और रात में जागरण कर शिवजी की पूजा करें और कथा भी सुनें। इस तरह महाशिवरात्रि का व्रत करने से हर मनोकामना पूरी हो सकती है।


ये भी पढ़ें-

Mahashivratri 2023: क्या शिवजी ने रावण को दान में दी थी सोने की लंका, क्यों भूत-प्रेतों के स्वामी हैं महादेव?


Mahashivratri 2023 Puja Vidhi: महाशिवरात्रि पर सर्वार्थसिद्धि योग में करें पूजा, जानें विधि, शुभ मुहूर्त और मंत्र


Surya Gochar 2023: 16 मार्च तक कुंभ राशि में रहेगा सूर्य, कैसा होगा आपकी लाइफ असर? जानें राशिफल से



Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts