Nirjala Ekadashi 2023 Date: वो कौन-सा व्रत है जो पाण्डु पुत्र भीम के नाम से प्रसिद्ध है, इस बार कब है वो व्रत?

Nirjala Ekadashi 2023 Date: महाभारत में अनेक व्रत-पर्वों के बारे में बताया गया है। इनमें से निर्जला एकादशी भी एक है। इसे साल की सबसे बड़ी एकादशी भी कहा जाता है। इस बार निर्जला एकादशी का व्रत 31 मई, बुधवार को किया जाएगा।

 

उज्जैन. धर्म ग्रंथों में एकादशी तिथि का विशेष महत्व बताया गया है। एक महीने में 2 एकादशी होती है, इस तरह साल में कुल 24 एकादशी (Nirjala Ekadashi 2023 Date) का योग बनता है। इन सभी एकादशी का नाम और महत्व महाभारत में बताया गया है। इनमें से एक एकादशी ऐसी है जिसे साल की सबसे बड़ी एकादशी कहते हैं, ये है निर्जला एकादशी। निर्जला एकादशी का व्रत ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में किया जाता है। इस बार ये तिथि 31 मई, बुधवार को है। आगे जानिए इस एकादशी से जुड़ी खास बातें…

साल में सिर्फ यही व्रत करते थे पाण्डु पुत्र भीम
निर्जला एकादशी को भीमसेनी एकादशी भी कहते हैं। इस एकादशी का ये नाम इसलिए पड़ा क्योंकि पाण्डु पुत्र भीम साल में सिर्फ यही एकमात्र व्रत करते थे, जिससे उन्हें पूरे साल की एकादशी करने का फल प्राप्त हो जाता था। इससे जुड़ी एक कथा भी काफी प्रसिद्ध है, जो इस प्रकार है…
- महाभारत के अनुसार, युद्ध समाप्त होने के बाद जब युधिष्ठिर हस्तिनापुर के राजा बने, तब एक बार महर्षि वेदव्यास उनसे मिलने पहुंचें। पांडवों ने महर्षि वेदव्यास से व्रतों का महत्व पूछा। महर्षि ने एकादशी व्रत को सबसे प्रमुख बताया।
- महर्षि वेदव्यास ने पांडवों से हर महीने की दोनों एकादशी पर व्रत करने को कहा। सभी पांडव इस बात पर राजी हो गए, लेकिन भीमसेन सोच में पड़ गए। तब महर्षि वेदव्यास ने इसका कारण पूछा।
- भीम ने महर्षि वेदव्यास से कहा कि ‘मेरे पेट में जो अग्नि है, उसे शांत करने के लिए मुझे निरंतर कुछ न कुछ खाना पड़ता है, ऐसी स्थिति में मैं भूखा नहीं रह सकता तो क्या मैं एकादशी व्रत के पुण्य से वंचित रहा जाऊंगा।’
- भीम की बात सुनकर महर्षि वेदव्यास भी सोच में पड़ गए और कुछ देर बाद उन्होंने कहा कि ‘यदि तुम्हारे लिए पूरे साल के एकादशी व्रत करना कठिन है तो तुम सिर्फ ज्येष्ठ मास की एकादशी का व्रत करो, जिसे निर्जला एकादशी कहते हैं।’
- महर्षि वेदव्यास ने कहा कि ‘इस एक व्रत के प्रभाव से तुम्हें साल भर की एकादशी का पुण्य फल प्राप्त हो जाएगा।’ इसलिए भीमसेन पूरे साल में एकमात्र यही एक व्रत करते थे, इसलिए इस एकादशी का नाम भीमसेनी एकादशी पड़ गया।

Latest Videos


ये भी पढ़ें-

मोदी सरकार के 9 सालः मोदी राज में इन 8 मंदिरों का हुआ कायाकल्प, दुनिया के नक्शे पर चमका इनका नाम


Mahesh Navami 2023 Upay: महेश नवमी 29 मई को, ये उपाय करने से धन लाभ के साथ होंगे दूसरे फायदे भी


Facts of Sengol: सेंगोल के ऊपर नंदी की ही प्रतिमा क्यों, क्या आप जानते हैं ये खास वजह?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी