Shubh Muhurat March 2025: मार्च 2025 में विवाह आदि शुभ कामों के लिए बहुत कम शुभ मुहूर्त हैं। इस महीने में 14 तारीख के बाद विवाह आदि मांगलिक कामों पर रोक लग जाएगी।
Vivah Shubh Muhurat March 2025: हिंदू धर्म में विवाह आदि सभी शुभ कार्य मुहूर्त देखकर किए जाते हैं। यदि मुहूर्त न हो तो विवाह आदि पर रोक लग जाती है। ऐसा ही कुछ मार्च 2025 में होने वाला है। इस महीने में 14 तारीख के बाद एक महीने तक विवाह आदि मांगलिक काम नहीं हो सकेंगे। 14 तारीख से पहले भी विवाह के सिर्फ 5 ही शुभ मुहूर्त हैं। आगे जानिए मार्च 2025 में शुभ मुहूर्त की डेट और क्यों लगेगी शुभ कामों पर रोक?
कब से शुरू होगी चैत्र नवरात्रि 2025?
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, 14 मार्च को सूर्य कुंभ राशि से निकलकर मीन राशि में प्रवेश करेगा। ऐसा होते ही मीन खर मास शुरू हो जाएगा। विद्वानों के अनुसार, खर में विवाह आदि शुभ काम नहीं करने चाहिए, ऐसा करना अशुभ होता है। ये खर मास 14 अप्रैल तक रहेगा। यानी इस एक महीने के दौरान विवाह आदि कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जा सकेगा।
जब सूर्य गुरु ग्रह की राशि धनु और मीन में रहता है तो इसे खर मास कहते हैं। खर मास में किसी तरह के शुभ कार्य जैसे विवाह आदि नहीं किए जाते। मान्यता है कि खर मास के दौरान सूर्यदेव अपने गुरु बृहस्पति की सेवा में रहते हैं, जिसके कारण सूर्य का प्रभाव कम हो जाता है। विवाह आदि शुभ कामों के लिए सूर्य का प्रभावी होना जरूरी है, इसलिए खर मास में विवाह आदि शुभ काम करने पर रोक लग जाती है।
मार्च 2025 में 14 तारीख से पहले विवाह आदि कामों के लिए कईं शुभ मुहूर्त हैं। इन मुहूर्तों में मुंडन, गृह प्रवेश आदि भी किया जा सकेंगे।
विवाह के शुभ मुहूर्त- 1, 2, 6, 7 और 12
गृह प्रवेश- 3, 7 और 8
नामकरण- 3 और 10
ये भी पढ़ें-
जिन पुरुषों में होती हैं ये 4 खूबियां, उनकी ओर खींची चली आती हैं महिलाएं
मार्च 2025 में कब है होली, चैत्र नवरात्रि और गुड़ी पड़वा? नोट करें पूरे महीने के तीज-त्योहारों की डेट
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।