हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष महत्व है। एक साल में 4 नवरात्रि मनाई जाती है, इनमें से 2 प्रकट और 2 गुप्त नवरात्रि होती है। हिंदू नववर्ष की शुरूआत ही चैत्र नवरात्रि से होती है।
Image credits: Getty
Hindi
क्यों इसे कहते हैं चैत्र नवरात्रि?
चैत्र मास में आने के कारण इसे चैत्र नवरात्रि और वसंत ऋतु में आने से वासंती नवरात्रि भी कहते हैं। इन 9 दिनों में रोज देवी दुर्गा के अलग-अलग रूपों की पूजा करने का विधान है।
Image credits: adobe stock
Hindi
कब से कब तक रहेगी प्रतिपदा तिथि?
पंचांग के अनुसार, इस बार चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि 29 मार्च, शनिवार की शाम 04:27 से शुरू होगी, जो 30 मार्च, रविवार की दोपहर 12:49 तक रहेगी।
Image credits: Getty
Hindi
कब शुरू होगी चैत्र नवरात्रि 2025?
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, चैत्र मास की प्रतिपदा का सूर्योदय 30 मार्च को होगा, इसलिए इसी दिन से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होगी और कलश स्थापना की जाएगी।
Image credits: Getty
Hindi
कितने दिन की रहेगी चैत्र नवरात्रि 2025?
इस बार चैत्र नवरात्रि 9 दिनों की न होकर 8 दिनों की रहेगी, ऐसा पंचमी तिथि के क्षय होने से होगा। चैत्र नवरात्रि का पर्व 30 मार्च, रविवार से शुरू होकर 6 अप्रैल, रविवार तक मनाया जाएगा।
Image credits: Getty
Hindi
नवरात्रि के पहले दिन गुड़ी पड़वा भी
चैत्र नवरात्रि के पहले दिन यानी 30 मार्च, रविवार से हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 शुरू होगा। इसी दिन गुड़ी पड़वा, उगादि, बिहू, चेटीचंड आदि पर्व-त्योहार भी मनाएं जाएंगे।