Palmistry: 7 प्रकार के होते हैं हाथ, जानें कैसे हाथ वाले होते हैं अपराधी और कैसे हाथ वाले बनते हैं बिजनेसमैन?

Palmistry: हर व्यक्ति अपने भविष्य के बारे में जानने के लिए उत्सुक रहता है। भविष्य जानने की कई साधन हैं जैसे वैदिक ज्योतिष, अंक शास्त्र, रमल विद्या आदि। इन्हीं में से एक है हस्तरेखा शास्त्र। ये काफी प्राचीन शास्त्र है, जिसका उदय भारत से ही हुआ है।

 

उज्जैन. हस्तरेखा शास्त्र के अंतर्गत हाथ के पंजे के आकार-प्रकार, हथेली की रेखाओं व चिह्नों के माध्यम से किसी भी व्यक्ति के बारे में काफी कुछ जाना जा सकता है। एशियानेट हिंदी अपने पाठकों के लिए हस्तरेखा की एक सीरीज शुरू कर रहा है, जिसके अंतर्गत हम हाथ की विभिन्न रेखाओं के बारे में आपको बताएंगे और ये भी बताएंगे कि किस रेखा या चिह्न का हमारे जीवन पर क्या प्रभाव पड़ता है। (hand types according to palmistry) हस्तरेखा से जानें भविष्य सीरीज के पहले अंक में हम आपको हाथ के विभिन्न प्रकारों के बारे में बता रहे हैं…


1. प्रारंभिक अथवा अविकसित हाथ
हाथ के पहले प्रकार में प्रारंभिक अथवा अविकसित हाथ आता है। ऐसे हाथ वाले लोगों के मस्तिष्क का विकास बहुत कम होता है। ऐसे लोगों की सोच निम्न स्तर की होती है। ऐसे हाथ देखने में बड़े मोटे, भद्दे और भारी होते हैं। इस हाथ वाले वाले व्यक्ति जल्दी गुस्सा हो जाते हैं। इनमें दूसरों की नकल करने की प्रवृत्ति पाई जाती है। ऐसे लोग अपराधी भी हो सकते हैं।

Latest Videos

2. वर्गाकार अथवा चौरस हाथ
हाथ के दूसरे प्रकार में वर्गाकार हाथ आता है, जिसे चौरस हाथ भी कहते हैं। वर्गाकार हाथ की हथेली और उंगलियों के सिरे भी चौरस होते हैं। इस प्रकार के हाथों वाले लोग प्रायः बुद्धिजीवी होते हैं। समाज के लिए ये कुछ ऐसा कर जाते हैं कि आने वाले समय में इन्हें याद किया जाता है। ऐसे व्यक्ति दार्शनिक विचारधारा वाले कलाकार, साहित्यकार और मनोवैज्ञानिक हो सकते हैं। ऐसे लोग धन की अपेक्षा मान-सम्मान को अधिक महत्व देते हैं।

3. चमचाकार अथवा कर्मठ हाथ
हाथ के तीसरे प्रकार में चमचाकार हाथ आता है, जिसे कर्मठ भी कहते हैं। ऐसे हाथ को चमचाकार इसलिए कहा जाता है क्योंकि उनकी कलाई के जोड़ों के पास हथेली असाधारण रूप से चौड़ी होती है। ऐसे हाथ वाले लोग उत्तेजित प्रवृत्ति के होते हैं। का होता है। ऐसे व्यक्ति अपने लक्ष्य के प्रति काफी सजग रहते हैं। ऐसे हाथ वाले लोग आमतौर पर आविष्कारक, खोजकर्ता, मैकेनिक, इंजीनियर या समाज-सुधारक हो सकते हैं।

4. दार्शनिक अथवा गांठदार हाथ
हाथ के चौथे प्रकार में दार्शनिक हाथ आता है, जिसे गांठदार हाथ भी कहते हैं। ऐसे हाथ वाले लोग पैसे की बजाय ज्ञान और बुद्धि को अधिक महत्व देते हैं। इसीलिए पैसा कमाने के मामले में यह पीछे रह जाते हैं। ऐसे हाथ वाले लोग बुद्धिजीवी, चिंतक और संतोषी कहे जा सकते हैं। किसी की भी बात पर बिना सोचे समझे, ऐसे व्यक्ति कभी विश्वास नहीं करते। दार्शनिक हाथ बाला व्यक्ति बहुत सोच समझकर ही किसी भी बात को स्वीकार करते है।

5. कलात्मक अथवा नुकीला हाथ
हाथ के पांचवें प्रकार में नुकीला अथवा कलात्मक हाथ आता है। इस प्रकार के हाथ मध्यम आकार के होते हैं। ऐसी हथेली कुछ लंबी होती है तथा उंगलियां जड़ के पास भरी हुई तथा नाखूनों की ओर जाते हुए नुकीली हो जाती है। ऐसे हाथ वाले लोगों परिश्रम करने की शक्ति और लगन की कमी होती है। कलात्मक हाथ वाले लोग सुख शांति से रहने वाले खुशमिजाज स्वभाव के भी होते हैं।

6. आदर्श हाथ
हाथ के छठवें प्रकार में आदर्श हाथ आता है।आकृति के आधार पर आदर्श हाथ को सर्वाधिक सुंदर हाथ की श्रेणी में रखा जा सकता है क्योंकि इनकी बनावट लंबी व संकरी तथा उंगलियां भी पतली एवं ढलवा तथा नाखून लंबे व बादाम जैसा आकार लिए हुए होते हैं। ऐसे हाथ वाले लोग कठोर परिश्रम करने से बचते हैं। फलतः यह जीवन के कठिन संघर्षों में विजय प्राप्त नहीं कर पाते या फिर सामना ही नहीं कर पाते। ये ज्यादातर अपने सपनों की दुनिया में ही जीते हैं।

7. कौणिक हाथ
हाथ के सातवें प्रकार में मिश्रित हाथ आता है, इसे कौणिक भी कहते हैं। ऐसे लोगों के विचार एवं कार्य निरन्तर बदलते रहते हैं। ऐसे लोग हर परिस्थिति में ढल जाते हैं। ऐसे हाथ वाले लोगों की हथेली में यदि मस्तिष्क रेखा बलवान हो तो ये अपनी योग्यता के बल पर कोई भी काम करने से में समर्थ होते हैं।


लेखक परिचय
राजेन्द्र गुप्ता ज्योतिष जगत में एक जाना-पहचाना नाम है। आप वर्तमान में अजमेर (राजस्थान) में रहकर हस्तरेखा विषय पर निरंतर शोधपरक कार्य कर रहे हैं। आपने एम.ए. दर्शनशास्त्र में स्वर्णपदक प्राप्त किया है। साथ ही इतिहास और राजनीति शास्त्र विषयों पर भी आपने एम. ए. किया है। साहित्यागार प्रकाशन जयपुर से हिंदी व्याकरण पर आपकी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। रेडियो-टीवी पर भी आपकी कई खोजपरक रिपोर्ट और वार्ताएं प्रसारित हो चुकी हैं। 



ये भी पढ़ें-
 

Shukra Gochar Januray 2023: लव और फाइनेंशियल लाइफ पर असर डालता है शुक्र ग्रह, इसके राशि बदलने से किस पर क्या असर होगा?

Shani Rashi Parivartan 2023: शनि ने किया कुंभ राशि में प्रवेश, इन 3 राशि वालों पर टूटेगा मुसीबतों का पहाड़

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh