Panchak May 2024: मई 2024 में कब से कब तक रहेगा पंचक, इसे क्यों मानते हैं अशुभ? जानें डिटेल

May 2024 Kab Se Shuru Hoga Panchak: ज्योतिष शास्त्र में पंचक को अशुभ समय माना गया है। ये अशुभ समय 5 दिनों का होता है। मई 2024 की शुरूआत में ही पंचक का योग बन रहा है। पंचक के दौरान कुछ काम करने से बचना चाहिए।

 

Panchak May 2024 Details: इस बार मई 2024 की शुरूआत में ही पंचक का संयोग बन रहा है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, पंचक 5 दिनों का अशुभ समय होता है। इस दौरान कुछ विशेष काम करने की मनाही है। 5 नक्षत्र के योग के कारण ही इसे पंचक नाम दिया गया है। पंचक से जुड़ी और भी कईं मान्यताएं हमारे समाज में प्रचलित हैं। आगे मई 2024 में कब से कब तक रहेगा पंचग व अन्य खास बातें…

मई 2024 में कब से कब तक रहेगा पंचक? (Panchak May 2024 Date-time)
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, पंचक की शुरूआत धनिष्ठा नक्षत्र से होती है। इसके बाद 4 अन्य नक्षत्र पंचक के अंतर्गत आते हैं। ये नक्षत्र हैं- शतभिषा, पूर्वा भाद्रपद, उत्तरा भाद्रपद और रेवती। मई 2024 में पंचक की शुरूआत 2 मई, गुरुवार की सुबह 11 बजकर 42 मिनिट से होगी। ये पंचक 6 मई, सोमवार की शाम 04.31 तक रहेगा।

Latest Videos

पंचक में कौन-से 5 काम न करें? (Panchak Mai Kon Se Kaam Na Kare)
मुहूर्त चिंतामणि ग्रंथ के अनुसार पंचक में 5 काम करने की मनाही है। यदि कोई व्यक्ति पंचक के दौरान ये काम करता है तो निकट भविष्य में उसे परेशानियों का सामना करना पड़ता है। ये हैं वो 5 काम…
- पंचक के दौरान दक्षिण दिशा की यात्रा नहीं करनी चाहिए।
- पंचक के दौरान लकड़ी का सामान, फर्नीचर आदि खरीदना या बनवाना नहीं चाहिए। 
- पंचक में घर की छत बनवाने की भी मनाही है। ऐसा करने से अशुभ फल मिलते हैं।
- पंचक के दौरान ज्वलनशील पदार्थ इकट्ठा नहीं चाहिए।
- पंचक में यदि किसी की मृत्यु हो जाए तो योग्य विद्वान की सलाह लेकर ही उसका अंतिम संस्कार करना चाहिए।

पंचक के भी 5 नाम (5 Name Of Panchak)
ज्योतिष शास्त्र में पंचक के 5 नामों के बारे में बताया गया है। जो पंचक सोमवार से शुरू होता है उसे राज पंचक कहते हैं। मंगलवार को शुरू होने वाले पंचक को अग्नि पंचक, शुक्रवार को शुरू होने वाला चोर पंचक, शनिवार से शुरू होने वाला मृत्यु पचंक और रविवार से शुरू होने वाला रोग पंचक कहलाता है। इनमें से बुधवार और गुरुवार को शुरू होने वाले पंचक को अशुभ नहीं माना जाता।


ये भी पढ़ें-

प्रेमानंद महाराज: ये 4 काम हैं महापाप, भूलकर भी न करें


Vivah Shubh Muhurat 2024: मई-जून में नहीं होगी शादियां, जानें कब है विवाह का अगला शुभ मुहूर्त?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat