Vivah Shubh Muhurat 2024: मई-जून में नहीं होगी शादियां, जानें कब है विवाह का अगला शुभ मुहूर्त?

Published : Apr 30, 2024, 10:02 AM ISTUpdated : May 09, 2024, 05:50 PM IST
Wedding-shubh-muhurat-2024

सार

हिंदू धर्म में विवाह आदि शुभ कार्य मुहूर्त देखकर ही किए जाते हैं। मुहूर्त न होने की स्थिति में इन शुभ कार्यों पर ब्रेक लग जाता है। ऐसी ही स्थिति इस बार मई-जून में बन रही है। इन दोनों महीनों में विवाह मुहूर्त नहीं है। 

Vivah Shubh Muhurat 2024: हर साल अप्रैल, मई और जून महीने में विवाह के शुभ मुहूर्त होते हैं, लेकिन इस बार ऐसा नहीं है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस बार 30 अप्रैल के बाद अगले 2 महीने तक विवाह के लिए कोई शुभ मुहूर्त नहीं है। यानी मई और जून दोनों ही महीनों में विवाह आदि शुभ कार्य नहीं किए जा सकेंगे। इसका कारण है गुरु और शुक्र ग्रह का अस्त होना।

कब से कब तक अस्त रहेंगे गुरु-शुक्र?
ज्योतिषाचार्य पं. द्विवेदी के अनुसार, गुरु ग्रह 8 मई को अस्त होगा और 5 जून को उदय होगा। वहीं शुक्र ग्रह 4 मई को अस्त होगा, जो 27 जून को उदय होगा। विवाह आदि शुभ कार्यों के लिए इन दोनों ग्रहों का उदय होना जरूरी है। इन दोनों में से यदि एक भी ग्रह अस्त हो तो विवाह के मुहूर्त नहीं निकलते। 27 जून को जब शुक्र उदय होगा, इसके बाद ही विवाह किए जा सकेंगे।

अक्षय तृतीया पर भी नहीं होंगे विवाह
आखा तीज यानी अक्षय तृतीया को विवाह आदि शुभ कार्यों के लिए अबूझ मुहूर्त माना जाता है यानी इस दिन लोग बिना मुहूर्त के भी विवाह कर लेते हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा। क्योंकि बिना गुरु-शुक्र उदय के अबूझ मुहूर्त में भी विवाह करना निषेध है। इससे पहले साल 2016 में भी शुक्र अस्त होने के कारण अक्षय तृतीया पर विवाह नहीं हुए थे।

जुलाई 2024 में कब है विवाह का मुहूर्त?
30 अप्रैल 2024 के बाद विवाह का अगला शुभ मुहूर्त 9 जुलाई 2024 को है। इस महीने में विवाह के कुल 6 शुभ मुहूर्त हैं। 17 जुलाई को देवशयनी एकादशी के बाद अगले 4 महीनों तक विवाह नहीं होंगे। देवउठनी एकादशी के बाद यानी नवंबर में ही विवाह किए जा सकेंगे। आगे जानिए जुलाई, नवंबर और दिसंबर के विवाह के शुभ मुहूर्त…
जुलाई- 9, 11, 12, 13, 14, 15
नवंबर- 12, 13, 16, 17, 18, 22, 23, 25, 26, 28, 29
दिसंबर- 4, 5, 9, 10, 14


ये भी पढ़ें-

Kab Hai Buddha Purnima 2024: बुद्ध पूर्णिमा कब, 22 या 23 मई?

Hindu Beliefs And Traditions: घर के दरवाजे पर भगवान श्रीगणेश का चित्र लगाना सही या गलत?


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

PREV

Recommended Stories

Aaj Ka Panchang 8 दिसंबर 2025: आज कौन-सी तिथि और नक्षत्र? जानें दिन भर के मुहूर्त की डिटेल
Rukmini Ashtami 2025: कब है रुक्मिणी अष्टमी, 11 या 12 दिसंबर?