यूक्रेन पहुंचें PM मोदी, यहां कितनी है हिंदुओं की पापुलेशन, कितने मंदिर हैं?

PM Narendra Modi's visit to Ukraine: यूक्रेन में हिंदू धर्म को मानने वालों की संख्या मात्र 0.1 प्रतिशत है, जिसमें लगभग 50 हजार हिंदू निवास करते हैं। देश में 54 से अधिक इस्कॉन मंदिर हैं और कुछ गुरुद्वारे भी हैं।

Manish Meharele | Published : Aug 23, 2024 9:09 AM IST / Updated: Aug 23 2024, 02:55 PM IST

PM Narendra Modi's visit to Ukraine: 23 अगस्त, शुक्रवार का दिन यूक्रेन के इतिहास में लिखा जाएगा क्योंकि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वहां जाकर राष्ट्रपति जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। खास बात ये है कि पीएम मोदी यूक्रेन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। 1991 में सोवियत संघ के टूटने के बाद यूक्रेन नया देश घोषित किया गया है, तब से आज तक कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन नहीं गया। ये पहला मौका है जब पीएम मोदी यूक्रेन के दौरे पर हैं। इस मौके पर जानें यूक्रेन में कितने हिंदू रहते हैं और यहां कितने मंदिर हैं…

यूक्रेन में कितनी है हिंदुओं की जनसंख्या?
यूक्रेन में हिंदू धर्म को मानने वालों की संख्या मात्र 0.1 प्रतिशत है। एक अनुमान के मुताबिक यूक्रेन के अलग-अलग शहरो में लगभग 50 हजार हिंदू रहते हैं। इस हिसाब ये यहां हिंदू अल्पसंख्यक हैं। यूक्रेन में रहने वाले हिंदू अपने सभी धार्मिक त्योहार जैसे दीपावली, रक्षाबंधन आदि मनाते हैं। यहां की सरकारी इन्हें धार्मिक आजादी देती है।

Latest Videos

कितने मंदिर हैं यूक्रेन में?
यूक्रेन में सबसे इस्कॉन मंदिरों की संख्या सबसे ज्यादा है। यूक्रेन के अलग-अलग शहरों में 54 से अधिक इस्कॉन मंदिर हैं। साथ ही यहां कुछ गुरुद्वारे भी हैं जिसकी व्यवस्था सिख समुदाय के लोग के हाथों में है। रुस द्वारा हमला करने के बाद सभी इस्कॉन मंदिर वहां रहने वाले लोगों के लिए मदद के लिए आगे आए। यहां उन्हें भोजन और रहने की व्यवस्था भी की गई।

1990 से यहां काम कर रहा है इस्कॉन
यूक्रेन के अस्तित्व में आने से पहले यानी 1990 से ही इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) यहां काम कर रहा है। यूक्रेन के बनने के बाद 1991 में कीव शहर में पहला हरिनाम कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें उस समय लगभग 1500 भक्त शामिल हुए थे। यूक्रेन में सहजयोग की लोकप्रियता भी लगातार बढ़ रही है। यूक्रेनी फेडरेशन ऑफ योग यहां की सबसे बड़ी संस्था है जिसकी ब्रांच कीव, खार्किव सहित अन्य शहरों में भी है।


ये भी पढ़ें-

Pm Modi Ukraine Visit: कीव पहुंचे पीएम मोदी, महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि



 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma