PM Modi Bihar Visit: क्यों खास है ‘पटना साहिब गुरुद्वारा’, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टेकेंगे माथा?

Prime Minister Narendra Modi Bihar Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 और 13 मई को बिहार दौरे पर हैं। इस दौरान वे 13 मई, सोमवार को पटना में रहेंगे और कईं कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी पटना साहिब गुरुद्वारा भी जाएंगे।

 

PM Modi Visit Patna Sahib Gurdwara: लोकसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। इस समय मोदी 12 और 13 मई को बिहार दौरे पर हैं। 12 मई को पीएम मोदी ने पटना में जहां रोड शो किया। 13 मई को वे पटना में स्थित सिक्खों के पवित्र स्थल पटना साहिब गुरुद्वारा में जाएंगे। यहां मोदी करीब 20 मिनट रुकेंगे। खास बात ये है कि पहली बार कोई पीएम पटना साहिब गुरुद्वारे में मत्था टेकेंगे। जानें क्यों खास है ये गुरुद्वारा…

सिक्खों के 5 प्रमुख तख्तों में से एक
बिहार की राजधानी पटना में स्थित है तख्त श्री हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा। इसे पटना साहिब गुरुद्वारा भी कहते हैं। सिक्खों के लिए ये स्थान बहुत पवित्र है। सिक्खों के लिए हरमंदिर साहब 5 प्रमुख तख्तों में से एक है। गुरु नानक देव से प्रभावित पटना के जौहरी सलिसराय ने अपने महल को धर्मशाला बना दिया था। महल के इस हिस्से को मिलाकर ही इस गुरुद्वारे का निर्माण किया गया है।

Latest Videos

यहीं हुआ था गुरु गोविंद सिंह का जन्म
इसी स्थान पर 22 दिसम्बर 1666 को सिक्खों के दसवें गुरु गोविंदसिंह जी का जन्म हुआ था। पहले यहां धर्मशाला हुआ करती थी, जिसे महाराजा रंजीत सिंह ने गुरुद्वारे का रूप दिया। ये गुरुद्वारा स्थापत्य कला का सुन्दर नमूना है। आज भी यहां गुरु गोविंद सिंह की अनेक चीजें रखी हुई हैं जैसे पंगुरा (पालना), लोहे के चार तीर, तलवार, पादुका आदि।

6 साल तक यहीं रहे गुरु गोविंदसिंह
जब गुरु श्री गुरु तेगबहादुर बंगाल व असम जा रहे थे तो रास्ते में ये स्थान आया। वे अपने परिवार को यही छोड़कर आगे निकल गए। माता गुजरी ने यहीं गुरु गोविंदसिंह जैसे महान वीर योद्धा को जन्म दिया। बचपन में गुरु गोविंदसिंह का नाम गोविंद राय था। वे लगभग छ्ह साल की उम्र तक यहीं रहे। माता गुजरी जी का कुआं आज भी यहां मौजूद है।


ये भी पढ़ें-

पितरों की शांति के लिए रोज शाम को किन 4 स्थानों पर लगाएं दीपक?


Vaishakh Purnima 2024: कब है वैशाख पूर्णिमा, क्यों है ये खास, इस दिन कौन-कौन से त्योहार मनाए जाएंगे?


 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक