
Rakhi Special: रक्षाबंधन का त्योहार बेहद ही धूमधाम के साथ 9 अगस्त के दिन मनाया जाने वाला है। इस खास मौके पर बहने अपने भाइयों को राखी बांधकर उनकी लंबी उम्र की कामना करते हैं। वहीं, भाई अपनी बहनों को रक्षा के वचन के साथ-साथ उपहार भी देते हैं। रक्षाबंधन को लेकर अभी से ही बाजारों में तरह-तरह की राखियां आना शुरू हो गई हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि कुछ राखियां ऐसी होती हैं, जिन्हें आपको अपने भाइयों को भूलकर भी नहीं बांधना चाहिए। ऐसा करने से उनका बुरा वक्त शुरू हो सकता है। साथ ही आपके रिश्ते पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ सकता है।
काले रंग की राखी से बनाए दूरी
इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि आप अपने भाई की कलाई पर काले रंग की राखी को बिल्कुल भी न बांधे। ऐसा इसीलिए क्योंकि काला रंग नकारात्मक ऊर्जा को प्रभावित करता है। भाई को काले रंग की राखी बांधने से उनका बुरा वक्त शुरू हो सकता है।
टूटी-अखंडित राखी (Rakhi) का रखें ख्याल
बहने अपने भाइयों को भूलकर भी टूटी या फिर अखंडित राखी न बांधे। ऐसा करने से भाई-बहन के रिश्ते पर प्रभाव पड़ता है। इससे अशुभ फल की प्राप्ति भी होती है। आजकल मार्किट में कई तरह की राखियां मौजूद हैं, उनमें से कुछ प्लास्टिक की भी होती है। ऐसे में अपने भाई को प्लास्टिक की राखी न बांधे। क्योंकि प्लास्टिक की राखी बांधने से उनके जीवन में दुर्भाग्य होना शुरू हो जाता है।
भगवान वाली राखी
भगवान के चित्र वाली राखी को भी आप इस रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर बिल्कुल भी न खरीदें। क्योंकि रक्षाबंधन खत्म होने के बाद हम उन राखियों को रख देते हैं। इसके बाद वो कभी किसी के पैरों में आती है। तो कभी उस पर धूल मिट्टी जम जाती है। ऐसे में भगवान का अपमान होता है।
अशुभ चिन्ह वाली राखी
राखी खरीदते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि उस पर कोई अशुभ चित्र न बना हो। क्योंकि अशुभ चिन्ह वाली राखी बांधने के बाद अशुभ वक्त शुरू हो जाता है।