रुद्राक्ष को भगवान शिव को अर्पित किया जाने वाला पवित्र प्रसाद माना जाता है। इसे 108, 54 या 27 दानों में पहनना शुभ माना जाता है। अपनी राशि के अनुसार सही रुद्राक्ष चुनने से मूड, सेहत और एनर्जी बेहतर होती है।
Rudraksha Tips: सनातन परंपरा में, रुद्राक्ष को भगवान शिव को चढ़ाने वाले खास प्रसाद के तौर पर देखा जाता है। माना जाता है कि रुद्राक्ष पहनने से भोलेनाथ की कृपा मिलती है। इसे पहनने वालों को दुखों और परेशानियों से मुक्ति मिलती है। गले या कलाई पर रुद्राक्ष पहनने से मन शांत रहता है। हालांकि, पॉजिटिव एनर्जी पाने के लिए राशि के हिसाब से और बताए गए तरीके से रुद्राक्ष पहनने पर खास ध्यान देना चाहिए। आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं।
कितने रुद्राक्ष पहनने चाहिए?
रुद्राक्ष को हमेशा 108, 54, या 27 की संख्या में पहनना शुभ माना जाता है। माना जाता है कि 108 मनकों वाली रुद्राक्ष की माला पहनने से अच्छे नतीजे मिल सकते हैं। सही संख्या में रुद्राक्ष के मनके पहनने से मन को शांति, कॉन्संट्रेशन और स्पिरिचुअल एनर्जी में लगातार बढ़ोतरी होती है।
राशि के हिसाब से रुद्राक्ष
मेष राशि के लिए 5 मुखी रुद्राक्ष शुभ होता है
वृष राशि के लिए 6 मुखी और 10 मुखी रुद्राक्ष शुभ होता है
मिथुन राशि के लिए 4 मुखी या 11 मुखी रुद्राक्ष शुभ होता है
कर्क राशि के लिए 4 मुखी या गौरी शंकर रुद्राक्ष शुभ होता है
सिंह राशि के लिए 5 मुखी रुद्राक्ष शुभ होता है
कन्या राशि के लिए गौरी शंकर रुद्राक्ष शुभ होता है
तुला राशि के लिए 7 मुखी और गणेश रुद्राक्ष शुभ होता है
वृश्चिक राशि के लिए 8 मुखी और 13 मुखी रुद्राक्ष शुभ होता है
धनु राशि के लिए 9 मुखी या 1 मुखी रुद्राक्ष शुभ होता है
मकर राशि के लिए 10 मुखी और 13 मुखी रुद्राक्ष शुभ होता है
कुंभ राशि के लिए 7 मुखी रुद्राक्ष शुभ होता है
मीन राशि के लिए एक मुखी रुद्राक्ष शुभ होता है
रुद्राक्ष पहनने का सही तरीका
रुद्राक्ष को लाल, पीले या सफेद धागे में बांधकर पहनें। रुद्राक्ष को कभी भी काले धागे में बांधकर न पहनें
किसी और का इस्तेमाल किया हुआ रुद्राक्ष कभी न पहनें
रुद्राक्ष को गंगाजल से धोकर शिवलिंग पर चढ़ाने के बाद ही पहनें
शिवलिंग पर रुद्राक्ष चढ़ाने से पहले "ॐ नमः शिवाय" मंत्र का एक माला जाप करें
Disclaimer: इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो धर्म ग्रंथों, विद्वानों और ज्योतिषियों से ली गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।
Spirituality News in Hindi (आध्यात्मिक खबर): Get latest spirituality news about festivals, horoscope, religion, wellness, metaphysical, parapsychology and yoga in India at Asianet News Hindi