Personality Test: बोल्ड नेचर के होते हैं गहरी नाभि वाले, बेली बटन से जानें अपनी और दूसरों की पर्सनालिटी से जुड़ी खास बातें

Published : Jul 09, 2024, 04:24 PM IST

Personality Acording To Belly Button: बेली बटन यानी नाभि शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होती है। जब बच्चा गर्भ में होता है तो इसी के जरिए उसे पोषण मिलता है। समुद्र शास्त्र में कईं तरह की नाभि के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। 

PREV
16
बेली बटन से जानें नेचर

Know the nature from the shape of the Belly Button: क्या आप जानते हैं कि बेली बटन यानी नाभि के शेप और प्रकार के आधार पर किसी व्यक्ति की पर्सनालिटी के बारे में जाना जा सकता है, लेकिन ये सच है। समुद्र शास्त्र में शरीर के हर अंग और उसका हमारा नेचर पर क्या असर होता है, के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है। समुद्रा शास्त्र में नाभि के भी कईं प्रकार बताए गए हैं। आगे जानिए कैसी नाभि वाले व्यक्ति का नेचर कैसा होता है….

26
गहरी नाभि वाले होते हैं बोल्ड

समुद्र शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की नाभि गहरी होती है, उनका नेचर काफी बोल्ड होता है। ये काफी महत्वकांक्षी भी होते हैं। इन्हें कोई रोके या टोके तो ये उत्तेजित हो जाते हैं। इन्हें खुलकर जीना पसंद होता है। यही कारण है कि शादी के बाद इनकी लाइफ में उतार-चढ़ाव आते रहते हैं।

36
बेहतर लीडर होते हैं अंडाकर (ओवल) नाभि वाले

जिस व्यक्ति की नाभि गहरी, चौड़ी और अंडाकार यानी ओवल शेप में होती हैं, उनमें लीडरशिव की क्वालिटी जन्म से ही होती है। ये अपने काम के प्रति ईमानदार और गंभी होते हैं। दूसरों की मदद करना इन्हें पसंद होता है। इनकी फैमिली लाइफ अच्छी होती है। ये सम्मानपूर्वक जीवन जीते हैं।

46
कला के क्षेत्र में नाम कमाते हैं लंबी नाभि वाले

समुद्र शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की नाभि लंबी होती है, ये कला के क्षेत्र में नाम कमाते हैं। पढ़ाई-लिखाई में भी इनकी खास रूचि होती है। ये दूसरों को अपनी बात से जल्दी इंप्रेस कर लेते हैं। इसलिए लोग इनसे दोस्ती रखना पसंद करते हैं। ऐसे लोग हर तरह का माहौल में आसानी से ढल जाते हैं।

56
खुशहाल जीवन जीते हैं गोल नाभि वाले

जिन लोगों की नाभि गोल होती है उनका जीवन खुशहाल रहता है। इन्हें खाने-पीने का शौक ज्यादा रहता है। ये काफी बुद्धिमान भी होते हैं। सेहत के मामले में भी ये काफी लकी रहते हैं। परिवार में हर छोटी-बड़ी बात पर इनकी सलाह जरूर ली जाती है। समाज में इनका काफी नाम होता है।

66
संघर्ष से पहचान बनाते हैं सामान्य नाभि वाले

समुद्र शास्त्र के अनुसार, जिस लोगों की नाभि सामान्य आकार की होती है, ऐसे लोगों का जीवन काफी संघर्षमय होता है। ये काफी ईमानदार भी होते हैं। इनका वैवाहिक जीवन भी ठीक नहीं रहता। धन के अ‌भाव में कईं बार ऐसे लोग अपराधी भी बन जाते हैं। इनका पारिवारिक और सामाजिक जीवन ठीक नहीं रहता।


ये भी पढ़ें-

Personality Test: कैसा है आपके अंगूठे का शेप? इसे देखकर जान सकते हैं किसी के भी दिल की बात


Personality Test: कैसी अंगुली वालों की हो सकती है अकाल मृत्यु? फिंगर शेप से जानें पर्सनालिटी के राज


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

Recommended Stories