Sankashti Chaturthi March 2023: बेरोजगारी और कर्ज से हैं परेशान तो 11 मार्च को संकष्टी चतुर्थी पर करें ये उपाय

Sankashti Chaturthi March 2023: इस बार 11 मार्च, शनिवार को संकष्टी चतुर्थी व्रत किया जाएगा। इस व्रत में भगवान श्रीगणेश के साथ-साथ चंद्रमा भी पूजा भी की जाती है। इस दिन कुछ खास उपाय किए जाएं तो हर तरह की परेशानी से बचा जा सकता है।

 

उज्जैन. भगवान श्रीगणेश को धर्म ग्रंथों में प्रथम पूज्य कहा गया है यानी किसी भी शुभ काम से पहले इनकी पूजा सबसे पहले की जाती। हर महीने के दोनों पक्षों की चतुर्थी तिथि को भगवान श्रीगणेश की पूजा विशेष रूप से की जाती है। (Sankashti Chaturthi March 2023) इस बार चैत्र मास की संकष्टी चतुर्थी 11 मार्च, शनिवार को है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. प्रवीण द्विवेदी के अनुसार, इस दिन अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो हर तरह की परेशानी से बचा जा सकता है। ये उपाय बहुत ही आसान हैं, जिन्हें कोई भी कर सकता है…

उपाय 1
संकष्टी चतुर्थी के शुभ योग में भगवान श्रीगणेश का शुद्ध जल से अभिषेक करें। इसके लिए किसी योग्य पंडित की सलाह लें और उसी के अनुसार ये उपाय करें। ये उपाय बहुत ही आसान हैं। इस उपाय को करने से जीवन में सुख-समृद्धि बनी रहती है और हर तरह की परेशानी से बचा जा सकता है।

Latest Videos

उपाय 2
संकष्टी चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश को साबूत हल्दी से बनी माला पहनाएं। इनकी संख्या 11 या 21 हो सकती है। हल्दी को हिंदू धर्म में बहुत ही पवित्र माना गया है, वहीं ज्योतिष शास्त्र में इसे गुरु ग्रह से संबंधित माना गया है। ये उपाय करने से गुरु ग्रह अनुकूल होता है और वैवाहिक जीवन से जुड़ी परेशानियां कम होती हैं।

उपाय 3
अगर आपने किसी से कर्ज लिया है और आप उसे चुकाने में परेशानी का अनुभव कर रहे हैं तो संकष्टी चतुर्थी पर पूरे विधि-विधान से ऋणहर्ता गणपति स्त्रोत का पाठ करें। इस उपाय से आपका कर्ज जल्दी ही चुकता हो जाएगा और जीवन की अन्य समस्याओं से भी छुटकारा मिलेगा।

उपाय 4
अगर आप किसी वजह से डिप्रेशन में हैं या मन अशांत है तो संकष्टी चतुर्थी की शाम को पहले भगवान श्रीगणेश की पूजा करें और बाद में चंद्रमा उदय होने पर दूध मिश्रित जल से अर्घ्य दें। साथ ही चंद्रदेवता से अपनी मन की बात करें। चंद्रमा ही मन को नियंत्रित करता है। इस उपाय से चंद्रमा शुभ फल देने लगता है।

उपाय 5
अगर आप बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो संकष्टी चतुर्थी पर भगवान श्रीगणेश के सामने एक पूजा की सुपारी रखें और जब भी इंटरव्यू के लिए जाएं तो इसे एक लाल कपड़े में बांधकर अपने साथ लेकर जाएं। निश्चित तौर पर आपको इंटरव्यू में सफलता मिलने के योग बनेंगे।

 

ये भी पढ़ें-

Astrology Tips: रोज सुबह उठते ही करें ये 5 काम, पैसा और सेहत के साथ सुख-समृद्धि भी मिलेगी


Palmistry: कैसी जीवन रेखा देती है गंभीर खतरे की चेतावनी, इस पर बना चौकोर निशान किस बात का संकेत है?


Baby Shower: किस परंपरा का आधुनिक रूप है बेबी शावर, बच्चे के लिए ये क्यों जरूरी है? ये 5 बातें सभी को जानना चाहिए


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें। आर्टिकल पर भरोसा करके अगर आप कुछ उपाय या अन्य कोई कार्य करना चाहते हैं तो इसके लिए आप स्वतः जिम्मेदार होंगे। हम इसके लिए उत्तरदायी नहीं होंगे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM