Sawan 2023: भगवान शिव की पूजा में क्यों बजाते हैं 3 बार ताली, क्या आप जानते है इस परंपरा का कारण?

Shivji Ki Puja Mai Teen Baar Taali Kyo Bajate Hai: इन दिनों भगवान शिव की भक्ति का महीना सावन चल रहा है। इन दिनों में भगवान शिव की पूजा विशेष रूप से की जाती है। भगवान शिव की पूजा करते समय कई नियमों और परंपराओं का पालन किया जाता है।

 

उज्जैन. भगवान शिव की पूजा बहुत ही सरल है। मात्र एक लोटा जल चढ़ाने से भी शिवजी प्रसन्न हो जाते हैं। शिवजी की पूजा करते समय कई नियमों और परंपराओं का पालन किया जाता है। (Sawan 2023) इन दिनों भगवान शिव की भक्ति का पवित्र मास सावन चल रहा है। इस महीने में भक्ति पूर्वक की गई पूजा से महादेव जल्दी ही प्रसन्न हो जाते हैं। (Shivji Ki Puja Mai Teen Baar Taali Kyo Bajate Hai) भगवान शिव की पूजा हर तरह के दुख दूर करने वाली मानी गई है। बहुत से लोग शिवजी की पूजा के दौरान 3 बार ताली बजाते हैं। इसके पीछे का कारण बहुत कम लोग जानते हैं। आगे जानिए इसके पीछे की वजह…

शिवजी की पूजा में 3 बार बजाते हैं ताली
शिवजी की पूजा वैसे तो काफी सरल हैं लेकिन फिर भी इस दौरान कई चीजों का विशेष रूप से ध्यान रखा जाता है। आपने अक्सर देखा होगा कि शिवजी की पूजा करते समय लोग तीन बार ताली बजाते हैं। ऐसा करना शिव पूजा का एक अनिवार्य हिस्सा माना जाता है, मगर बहुत ही कम लोग इसके पीछे का कारण जानते हैं।

Latest Videos

ये है शिवजी में ताली बजाने का कारण
भगवान शिव की पूजा में जो 3 ताली बजाई जाती है, उन तीनों के पीछे अलग-अलग कारण छिपे हैं। पहली ताली महादेव को अपनी उपस्थिती बताने के लिए बजाई जाती है। दूसरी ताली इसलिए बजाई जाती है कि अगर हम शिवजी से कुछ ना भी मांगे तो भी हमारे घर का भंडार भरा रहे। तीसरी ताली बजाने का अर्थ है कि महादेव हमें अपने चरणों में शरणागति प्रदान करे।

ये बातें भी प्रचलित
मान्यता है कि भगवान शिव के सामने 3 बार ताली बजाने से ही रावण को लंका का राज्य मिला था। जब श्रीराम समुद्र पर सेतु बांधना चाह रहे थे, तब उन्होंने इस काम में सफलता के लिए शिवजी की पूजा की और तीन बार ताली बजाई, जिससे उनका ये काम बिना रूकावट के पूरा हो गया। भगवान श्रीकृष्ण की कई रानियां थी, लेकिन संतान नहीं थी, तब उन्होंने भी शिवजी की पूजा की और तीन बार ताली बजाई, जिससे उन्हें योग्य संतानों की प्राप्ति हुई।


ये भी पढ़ें-

Vibhuvana Sankashti Chaturthi: विभुवन संकष्टी चतुर्थी 4 अगस्त को, 3 साल में आता है ये व्रत, जानें पूजा विधि और शुभ योग


ये 5 चीजें शादीशुदा लड़की को किसी से शेयर नहीं करनी चाहिए


ये 4 काम निर्वस्त्र होकर यानी बिना कपड़ों के नहीं करना चाहिए


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

लोकसभाः Imran Pratapgarhi ने शायरी सुना-सुनाकर बोला भाजपा पर हमला
प्रयागराजः छात्र ने बना डाली पहली इलेक्ट्रिक रेस कार, देखें क्या बताया...
'नागपुर हिंसा के लिए पहले से प्लानिंग में थी भाजपा', Sanjay Singh ने बताया वायलेंस का फिल्मी कनेक्शन
Nagpur: 'अचानक 100 लोगों की भीड़ आ गई', घायल DCP Niketan Kadam ने बताया उस रात क्या हुआ
Lok Sabha: Shivraj Singh Chauhan ने दिया ऐसा जवाब, हंसने लगी Priyanka Gandhi