Sawan Shivratri 2023: 15 जुलाई को करें सावन शिवरात्रि व्रत, इस दिन शनि प्रदोष का दुर्लभ संयोग भी

Sawan Shivratri 2023 Date: वैसे तो पूरा सावन मास ही शिव पूजा के लिए बहुत शुभ माना गया है, लेकिन इस महीने में आने वाली शिवरात्रि बहुत ही खास मानी जाती है। धर्म ग्रंथों के ये व्रत जिस तिथि पर किया जाता है, उसी तिथि पर महादेव लिंग रूप में प्रकट हुए थे।

 

उज्जैन. सावन महीने के कृष्ण पक्ष में आने वाली चतुर्दशी बहुत ही खास रहती है क्योंकि इस तिथि पर मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाता है। इसे शिव चतुर्दशी व्रत ( Kab hai Sawan Shivratri 2023) भी कहते हैं। वैसे तो ये व्रत हर महीने में किया जाता है, लेकिन सावन मास की शिवरात्रि का महत्व उन सभी से बढ़कर माना गया है। शिव चतुर्दशी व्रत में शिवजी की पूजा रात्रि में करने का विधान है। आगे जानिए इस बार कब है मासिक शिवरात्रि व्रत…

कब है मासिक शिवरात्रि व्रत? (Sawan Shivratri 2023 Shubh Yog)
पंचांग के अनुसार, श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि 15 जुलाई, शनिवार की रात 08:32 से 16 जुलाई, रविवार की रात 10:08 तक रहेगी। चूंकि शिव चतुर्दशी व्रत में शिवजी की पूजा रात में की जाती है, इसलिए ये व्रत 15 जुलाई, शनिवार को किया जाएगा। इस दिन वृद्धि और ध्रुव नाम के 2 शुभ योग दिन भर रहेंगे।

Latest Videos

शनि प्रदोष का शुभ योग भी इसी दिन (Shani Pradosh Vrat July 2023)
धर्म ग्रंथों के अनुसार, प्रत्येक महीने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर शिवजी को प्रसन्न करने के लि प्रदोष व्रत किया जाता है। इस बार श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि 14 जुलाई, शुक्रवार की शाम 07:17 से 15 जुलाई, शनिवार की रात 08:32 तक रहेगी। इस व्रत में शिवजी की पूजा शाम को करने का विधान है। इसलिए ये व्रत भी 15 जुलाई को ही किया जाएगा।

क्यों किया जाता है शिव चतुर्दशी व्रत? (Kyo kiya jata hai masik shivratrai vrat)
शिव पुराण के अनुसार, फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि भगवान शिव एक विशाल लिंग रूप में प्रकट हुए थे। ये भगवान शिव का निराकार रूप था। तभी से इस तिथि पर महाशिवरात्रि पर्व मनाने की शुरूआत हुई और अन्य महीने की कृष्ण चतुर्दशी तिथि पर भी मासिक शिवरात्रि का व्रत किया जाने लगा।


ये भी पढ़ें-

Sawan 2023: 59 दिन के सावन में शिव पूजा के सबसे खास 12 शुभ संयोग, फिर नहीं मिलेगा ऐसा मौका, नोट कर लें ये तारीखें


Shiv Chalisa: 10 जुलाई को सावन के पहले सोमवार पर करें शिव चालीसा का पाठ, महादेव दूर करेंगे हर संकट


Sawan Somwar Ki Katha: पाना चाहते हैं सावन सोमवार व्रत का पूरा फल तो ये कथा जरूर सुनें


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
ठहाके लगाकर हंसी फिर शरमा गईं IAS Tina Dabi, महिलाओं ने ऐसा क्या कहा जो गुलाबी हो गया चेहरा
UP By Election Exit Poll: उपचुनाव में कितनी सीटें जीत रहे अखिलेश यादव, कहां चला योगी का मैजिक
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!