Sawan Somwar Ki Katha: पाना चाहते हैं सावन सोमवार व्रत का पूरा फल तो ये कथा जरूर सुनें

Sawan Somwar Ki Katha: जो लोग पूरे सावन में व्रत नहीं कर पाते, वे सावन मास के प्रत्येक सोमवार को व्रत रखकर शिवजी को प्रसन्न कर सकते हैं। सावन सोमवार की पूजा विधि भी बहुत आसान है, लेकिन बिना कथा सुने इसका फल प्राप्त नहीं होता।

 

उज्जैन. सावन मास (Sawan 2023) 4 जुलाई से 31 अगस्त तक रहेगा। वैसे तो पूरा सावन मास ही शिवजी की पूजा के लिए शुभ है, लेकिन इस महीने में आने वाले सोमवार को शिवजी की पूजा का खास महत्व माना गया है। इस बार 8 सावन सोमवार रहेंगे। ऐसा सावन का अधिक मास होने के कारण होगा। जो लोग सावन सोमवार का व्रत करते हैं, उनके लिए सावन सोमवार व्रत की कथा (Sawan Somwar Ki Katha) सुनना भी जरूरी है, नहीं तो इस व्रत का पूरा फल नहीं मिलता। आगे जानिए सावन सोमवार की कथा…

शिवजी ने दिया भक्त को संतान का वरदान
पौराणिक कथा के अनुसार, एक शहर में साहूकार रहता था। वह भगवान शिव का परम भक्त रहता था। उसकी कोई भी संतान नहीं थी। इस कारण वह उदास रहता था। संतान की इच्छा से वह प्रत्येक सोमवार को भगवान शिव-पार्वती की पूजा करता था। एक दिन उसकी पूजा से प्रसन्न होकर शिवजी प्रकट हुए और उसे संतान का वरदान दिया, लेकिन ये भी कहा कि तुम्हारा पुत्र अल्पायु होगा।

Latest Videos

जब भक्त ने पुत्र को शिक्षा के लिए भेजा काशी
भगवान शिव के आशीर्वाद से साहूकार के यहां एक सुदंर बालक ने जन्म लिया। जब वह बालक 11 साल का हो गया तो साहूकार ने उसे उसके मामा के साथ शिक्षा प्राप्त करने के लिए काशी भेज दिया। जाते समय साहूकार ने कहा कि “रास्ते में जहां भी विश्राम के लिए रूको, वहीं ब्राह्मणों को भोजन जरूर करवाना।” रास्ते के लिए धन लेकर दोनों मामा-भांजे काशी के लिए निकल पड़े।

रास्ते में हो रहा था राजा की पुत्री का विवाह
जब साहूकार का बेटा अपने मामा के साथ काशी जा रहा था तो उसने देखा कि एक राजा अपनी पुत्री का विवाह काफी धूम-धाम से कर रहा है। उसे देखने के लिए वे दोनों भी कुछ देर वहां रुक गए। जिस लड़के से राजकुमारी का विवाह होने जा रहा था, वह काना था। ये बात दूल्हे के पिता ने किसी को बताई नहीं थी। विवाह के पहले डर के मारे उसने साहूकार के बेटे को अपना पुत्र बनाकर उससे राजकुमारी का विवाह करवा दिया।

जब साहूकार के बेटे ने लिखा ये संदेश
जब साहूकार के बेटे का विवाह राजकुमारी से हो गया तो काशी जाने लगा। इसके पहले उसने राजकुमारी के दुपट्टे पर लिखा कि ‘तुम्हारी शादी मुझसे हुई है, लेकिन जिस राजकुमार के साथ तुम्हें भेजा जाएगा वह काना है।’ राजकुमारी ने ये देखा तो काने राजकुमार के साथ जाने से इंकार कर दिया। उधर साहूकार का पुत्र मामा के साथ काशी पहुंच गया।

शिवजी ने दिया साहूकार के पुत्र को जीवनदान
काशी में रहकर साहूकार का पुत्र शिक्षा प्राप्त करने लगा। जब वह 16 वर्ष का हुआ तो एक दिन अचानक उसकी तबियत खराब हो गई और कुछ ही दिनों में उसकी मृत्यु भी हो गई। संयोग से उसी समय शिव-पार्वती का वहां से जाना हुआ। युवा मृतक को देवी पार्वती बहुत दुखी हुई। माता पार्वती के कहने पर शिवजी ने साहूकार के पुत्र को दोबारा जीवित कर दिया

जब राजुकमारी ने पहचान लिया अपने पति को
काशी में रहते हुए साहूकार के पुत्र ने शेष शिक्षा प्राप्त की और अपने घर लौटने लगा। रास्ते में वही नगर पड़ा, जिसकी राजुकमारी से उसका विवाह हुआ था। जब वह उस नगर से गुजर रहा था तो राजकुमारी ने उसे पहचान लिया। राजा ने अपना जामाता मानकर राजकुमारी और बहुत सारा धन देकर उसे विदा किया। बेटे को जीवित देख धनी बहुत प्रसन्न हुआ। रात में धनी व्यक्ति को सपने में आकर शिव ने कहा कि ये सब सोमवार व्रत करने का फल है।


ये भी पढ़ें-

Sawan First Somvar 2023: सावन के पहले सोमवार पर कैसे करें शिव पूजा? जानें सामग्री की पूरी लिस्ट, पूजा विधि, मंत्र, शुभ मुहूर्त और आरती


Mahakal Sawari 2023: कब निकलेगी बाबा महाकाल की पहली सवारी, क्या रहेगा रुट, किस रूप में दर्शन देंगे भगवान?


शादी के लिए लड़की देखने जाएं तो इन 4 बातों का रखें खास ध्यान


Disclaimer : इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM