tirupati temple accident news: आंध्र प्रदेश के प्रसिद्ध तिरुपति मंदिर में 8 जनवरी, बुधवार की रात दर्शन टिकट को लेकर हुई भगदड़ में 6 लोगों के मरने की खबर है। इस हादसे में कईं लोग घायल भी हो गए हैं। अभी हालात काबू में है।
Tirupati Mandir mai Kyo Karte Hai Baal Ka Daan: 8 जनवरी, बुधवार की रात आंध्र प्रदेश के चित्तूर में स्थित तिरुपति मंदिर में हादसा हो गया, इस दौरान 6 लोगों को मरने और अनेक लोगों के घायल होने की खबर है। पता चला है कि 10 दिन तक चलने वाले विशेष दर्शन के टिकट के लिए हजारों लोग यहां इकट्ठा हो गए थे, जिस वजह से भगदड़ की स्थिति बन गई और इसी दौरान ये हादसा हो गया। आपको बता दें तिरुपति बालाजी मंदिर देश का सबसे अमीर मंदिर है और इससे कईं परंपराएं भी जुड़ी हैं। यहां आने वाले लोग भगवान तिरुपति को अपने बाल दान करते हैं। जानें कैसे शुरू ये परंपरा…
तिरुपति बालाजी मंदिर में सैकड़ों सालों से भक्त अपने बाल दान करते आ रहे हैं। ये परंपरा कैसे शुरू हुई, इससे जुड़ी एक कथा है, जो इस प्रकार है- किसी समय बालाजी की प्रतिमा पर चीटियों ने बांबी बना ली थी, जिस वजह से ये प्रतिमा किसी को दिखाई नहीं देती थी। एक गाय रोज वहां आकर अपने दूध से बालाजी की प्रतिमा का अभिषेक कर चली जाती थी। जब गाय मालिक ने देखा तो उसने उसी स्थान पर कुल्हाड़ी से गाय को मार डाला। कुल्हाड़ी के वार से बालाजी की प्रतिमा के सिर पर भी चोट लग गई और उनके बाल गिर गए। तिरुपति बालाजी की मां नीला देवी ने ये देखा तो उन्होंने अपने बाल काटकर बालाजी के सिर पर रख दिए। ये देख भगवान ने कहा कि ‘यहां आकर जो भी मेरे लिए अपने बालों का त्याग करेगा, उनकी हर इच्छा पूरी होगी।’ तभी से बालाजी मंदिर में बाल दान करने की परंपरा चली आ रही है।
तिरुपति बालाजी मंदिर में जो भी आता है, चाहे वो बूढ़ा हो, जवान हो या महिला। इनमें से अधिकांश लोग अपने बाल यहां दान करते हैं। यहां बाल दान करने का एक दूसरा कारण भी है। ऐसा कहते हैं कि जो व्यक्ति तिरुपति बालाजी मंदिर में अपने बाल दान करता है, वो अपने बालों के रूप में पापों और बुराइयों को भी इसी जगह पर छोड़ जाता है।
ये भी पढ़ें-
तिरुपति मंदिर में भगदड़, 6 की मौत; दर्शन टिकट के लिए मची अफरातफरी, Video
लंबी कतारें, भारी भीड़, जानें तिरुपति में क्यों मची भगदड़, दर्दनाक वीडियो
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो जानकारी है, वो ज्योतिषियों द्वारा बताई गईं हैं। हम सिर्फ इस जानकारी को आप तक पहुंचाने का एक माध्यम हैं। यूजर्स इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।