
Mahakal Bhasma Aarti Booking: मध्य प्रदेश के उज्जैन में 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक महाकालेश्वर स्थित है। ये 12 ज्योतिर्लिगों में तीसरे स्थान पर आता है। शिवपुराण सहित अनेक धर्म ग्रंथों में इस ज्योतिर्लिंग का महत्व बताया गया है। इस मंदिर से अनेक मान्यताएं और परंपराएं जुड़ी हैं जो इसे और भी खास बनाती हैं। यहां रोज सुबह की जाने वाली भस्म आरती बहुत प्रसिद्ध है। दूर-दूर से भक्त भस्मारती देखने के लिए आते हैं। साल 2026 की शुरूआत में भक्तों की संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग पर रोक लगा दी है। अगर आप भी नए साल पर महाकाल की भस्मारती में शामिल होना चाहते हैं तो आगे जानिए इसकी पूरी प्रोसेस…
ये भी पढ़ें-
Purnima Dates: साल 2026 में 12 नहीं 13 पूर्णिमा, नोट करें डेट्स
महाकाल मंदिर की भस्मारती में शामिल होने के लिए ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है लेकिन नए साल की शुरूआत में आने वाली भीड़ को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने इस पर फिलहाल रोक लगा दी है। मिली जानकारी के अनुसार भस्मआरती की ऑनलाइन बुकिंग 25 दिसंबर 2025 से 5 जनवरी 2026 तक बंद रहेगी। इस अवधि में श्रद्धालु ऑफलाइन अनुमति लेकर ही भस्मआरती में शामिल हो सकेंगे।
ये भी पढ़ें-
Unique Temple: इस त्रिशूल में छिपे हैं अनेक रहस्य, इसके आगे वैज्ञानिक भी फेल, जानें कहां है ये?
अगर आप साल 2026 की शुरूआत में महाकाल मंदिर की भस्मारती में शामिल होना चाहते हैं तो इसके लिए आपको ऑफलाइन बुकिंग करवानी पड़ेगी। आप जिस भी दिन भस्मारती के दर्शन करना चाहते हैं उसके दिन पहले भस्मारती ऑनलाइन काउंटर से फार्म लेकर उसमें जरूरी डिटेल भरें और साथ में अपने आधार कार्ड की फोटो कॉपी अटैच करें। फॉर्म भरकर इस फॉर्म को उसी काउंटर पर जमा कर दें। अगर आपकी बुकिंग तय हुई तो आपके मोबाइल पर मैसेज आ जाएगा। ये मैसेज दिखाकर ही आप तय समय पर तय स्थान से मंदिर में प्रवेश कर सकते हैं।
नए साल पर महाकाल मंदिर में भक्तों की संख्या अचानक बढ़ जाती है। मंदिर समिति का अनुमान है कि इस बार 31 से 2 जनवरी के बीच करीब 10 लाख श्रद्धालुओं के उज्जैन पहुंचने का अनुमान है, इसलिए भस्मारती की ऑनलाइन बुकिंग पर रोक लगाई गई है। जिन लोगों को भस्मारती ऑफलाइन बुकिंग कन्फर्म नहीं हो पाएगी वे चलित भस्मारती के दर्शन कर सकते हैं।