
Mahakal Bhasmarati Ujjain: 26 फरवरी, बुधवार को पूरे देश में महाशिवरात्रि की धूम है। इस दिन उज्जैन के महाकाल मंदिर में भी भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। यहां रोज सुबह की जाने वाली भस्मारती विश्व प्रसिद्ध है। मान्यता है कि पहले के समय में ये भस्मारती मुर्दें की राख से की जाती है लेकिन बाद में इस परंपरा में बदलाव किया गया। महाशिवरात्रि की सुबह भी बाबा महाकाल की भस्म आरती की गई। आप भी कीजिए दर्शन।