US Election 2024: अमेरिका में प्रेसिडेंट पद के लिए कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप आमने-सामने हैं। एग्जिट पोल का मानना है कि दोनों में कैंडिडेट मजबूत स्थिति में है इसलिए इनके बीच जीत का अंतर बहुत मामूली होगा।
America President Election 2024 Prediction: अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए 5 नवंबर 2024 को वोटिंग होनी है। राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन पार्टी से डोनाल्ड ट्रम्प और डेमोक्रेटिक पार्टी की कमला हैरिस आमने-सामने हैं। दोनों की ही स्थिति मजबूत नजर आ रही है। कमला हैरिस की बात की जाए तो वे फिलहाल अमेरिका की उपराष्ट्रपति हैं। वहीं अगर डोनाल्ड ट्रम्प की बात करें तो वे 2017 से 2021 तक अमेरिका के राष्ट्रपति रह चुके हैं। खास बात ये है कि दुनिया का सबसे पुराना लोकतांत्रिक देश अपने 47वें राष्ट्रपति को चुनने के लिए वोट करेगा। ज्योतिष के नजरिए से जानिए इस चुनाव में कमला हैरिस और डोनाल्ड ट्रंप में से किसका पलड़ा भारी रहेगा…
उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. नलिन शर्मा के अनुसार, डेमोक्रेटिक पार्टी की उम्मीदवार कमला हैरिस का जन्म 20 अक्टूबर 1964 को कैलिर्फोनिया के ऑकलैंड में हुआ था। जन्म कुंडली के अनुसार, उनकी कुंडली के लग्न में केतु स्थित है जो उन्हें राजनीति में लेकर आया है। इस समय भी उनकी कुंडली में केतु मजबूत स्थिति में है। केतु की ये स्थिति उनके लिए फायदेमंद हो सकती है। अन्य ग्रहों की बात की जाए तो इनकी कुंडली में चंद्रमा और सूर्य भी शुभ स्थिति में है।
ज्योतिषाचार्य पं. शर्मा के अनुसार, रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प का जन्म 14 जून 1946 को जमैका में हुआ था। इनकी जन्म कुंडली में मंगल लग्न में स्थित है, जिसके कारण इन्हें लगातार सफलता मिल रही है। मंगल के कारण ही ये लगातार चर्चाओं में भी बने रहते हैं। सूर्य और राहु की युति के कारण इनके जीवन में कईं उतार-चढ़ाव आ चुके हैं। वर्तमान में मंगल, सूर्य और शनि का इन्हें पूरा सपोर्ट मिल रहा है, जिसके चलते ये प्रेसिडेंट चुनाव में दमखम के साथ खड़े हैं।
पं. शर्मा के अनुसार, वर्तमान में डोनाल्ड ट्रंप की कुंडली ज्यादा मजबूत स्थिति में दिखाई दे रही है। सितारे भी यही इशारे कर रहे हैं कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के अगले प्रेसिडेंट हो सकते हैं, लेकिन इनकी जीत का अंतर बहुत मामूली होगा। कमला हैरिस पूरी मजबूती के साथ इन्हें टक्कर देती नजर आएंगी।
ये भी पढ़ें-
अमेरिका राष्ट्रपति चुनाव: कब होगी विजेता की घोषणा, मतदान के बाद क्या होगा?
Disclaimer
इस आर्टिकल में जो भी जानकारी दी गई है, वो ज्योतिषियों, पंचांग, धर्म ग्रंथों और मान्यताओं पर आधारित हैं। इन जानकारियों को आप तक पहुंचाने का हम सिर्फ एक माध्यम हैं। यूजर्स से निवेदन है कि वो इन जानकारियों को सिर्फ सूचना ही मानें।